ललितपुर। जनपद के कस्बा बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर में विगत 3 वर्ष पूर्व दिल को झंकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया था, ग्राम निवासी छिदामी उर्फ छिददू पुत्र घनश्याम ने अपनी तीन बेटियों को सोते हुये पहले हथौड़े से घातक प्रहार किया था, फिर पेट्रोल डालकर बच्चियों और कमरे में आग लगा दी थी, जिससे तीनो ंबच्चियां झुलस गई थीं और उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसकी सूचना ग्राम वासियों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर घटना का जायजा लिया था और हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी। जहां विगत दिवस इस प्रकरण पर निर्णायक सुनवाई करते हुये आरोपी को कोर्ट ने दोषी मानते हुये फांसी की सजा सुनाई है।
