ललितपुर। नगर के मोहल्ला नेहरू नगर निवासियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। जिसमंे उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में 09 नवम्बर को रात्रि में सददाम एवं जित्तू दोनों मीटर रीडर आये और मीटर रीडिंग लेने लगे, जब मोहल्ला के लोगों ने उक्त इस बारे मंे जानकारी ली तो उनके द्वारा गाली-गलौच करते हुये अभद्रता की गई और कहा गया कि जिलाधिकारी के आदेश हैं कि उनके बिल रात्रि 10 बजे तक निकाल सकते हैं। मोहल्ले वालों का कहना है कि रात्रि मंे क्यों बिल चैकिंग की जाती है, यह कार्य दिन में भी हो सकता है, कुल मिलाकर बिजली बिल मीटर वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं, और दिन के समय मंे यह कार्य नहीं कर रहे हैं। रात्रि में शराब के नशे में होकर मोहल्ले वासियों को परेशान किया जा हा है। मोहल्ले वासियों ने बिल मीटर रीडर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बृजलाल रैकवार, रविन्द्र सिंह, अजय यादव, सोनू कुशवाहा, रामस्वरूप के हस्ताक्षर बताये गये।