5G Mobile Sim: 4G जबसे सभी के पास स्मार्टफोन आये हैं तब से दुनियां कुछ अलग सी हो गई। हर स्मार्टफोन का पूरा मजा उठा रहा है। अभी तक सभी 4G की सिम को यूज कर रहे हैं। लेकिन अब इससे भी बढ़िया इंटरनेट स्पीड मिलने वाली तो आप अब चौंक जायेंगे कि आखिर ऐसा क्या होने वाला है, जिससे इंटरनेट की स्पीड अच्छी खासी मिल सकेगी। हां तो जिससे हमें इंटरनेट की फास्ट स्पीड मिलने वाली है वह 5G की सिम है, इस सिम से सभी यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट की स्पीड मिल सकेगी।
अभी तक तो सभी को ज्ञात होगा कि 4G की स्पीड में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इंटरनेट उतना तेज नहीं चलता है, लेकिन जब आप 5G को यूज करोगे तो आपको इससे भी ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी। तो आइए जानते हैं यह सुविधा हमें कब से मिलेगी इस बारे में हम सभी जानते हैं।
5G Mobile Sim: 15 अगस्त को 5G की हो सकती है घोषणा
5G Mobile Sim: यह जानकारी निकलके आयी है कि भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया खत्म हो गई है और अब देश में 5G सर्विस के लिए तैयार है। जानकारी सामने आ रही है कि 15 अगस्त केा इस सर्विस के बारे में बड़ी घोषणा हो सकती है और उसके बाद अक्टूबर तक 5G सर्विस देश में दस्तक दे सकती है। लेकिन सभी यूजर्स के लिए यह संदेह वाली बात बनी हुई कि क्या 4G SIM पर ही 5G सर्विस दी जा सकती है या फिर इसके लिए हमें नया सिम खरीदना पड़ेगा? आपको बता दें कि ऐसे में 91 मोबाइल्स की टीम ने इस पर काफी पड़ताल की है।
5G Mobile Sim: 3G खत्म होने के बाद 4G की सिम लेना पड़ी थी
जब देश में 3G की सिम चल रही थी इसके बाद 3G बंद होने के बाद ग्राहकों को 4G की सिम लेने को कहा गया था, तो क्या अब देश में 5G की सेवा शुरू होने वाली है तो 4G की सिम बंद करके 5G की सिम लेनी पड़ेगी। इस बात पर सभी को संदेह बना हुआ है, लेकिन देखते हैं कि आखिर आगे क्या अपडेट आता है। जैसे ही इसकी पूर्ण जानकारी मिलेगी आपको सूचित किया जायेगा।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Internet Speed Fast: लो कर लो ये सेटिंग! घोड़े जैसी रफ्तार में दौड़ेगी आपके वाईफाई की इंटरनेट स्पीड, इशारों में डाउनलोड होंगी हैवी फाइल्स
- UP New Electricity Rate: लो मिल गई बिजली की राहत! यूपी में आज से बिजली के नए रेट लागू, जानिएं कितने रूपए कम हुई बिजली की यूनिट दर
- LPG Cylendr New Price: लो मिल गई राहत्! एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें सिलेंडर के नए रेट
- Moto E32s Smartphone: Motorola लाया मात्र 8,999 रूपये में धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 40 घंटे का है दमदार नॉन स्टॉप बैकअप, जानें फीचर्स
- Fake Aadhar card: सरकार ने 6 लाख फर्जी आधार कार्डों को किया कैंसिल, कहीं आपका तो नहीं है नकली आधार कार्ड, ऐसे करें चेक
2 thoughts on “5G Mobile Sim: 4G सिम पर ही 5G की सर्विस मिल सकेगी या खरीदना पड़ेगा दूसरा सिम, जानें पूरी जानकारी”