ललितपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार, डा. सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की अध्यक्षता में 17.11.2021 को जिला कारागार ललितपुर जेल में निरूद्ध बन्दियों को प्रदत्त सुविधा एवं अधिकार पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्तागण डा. सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी अधीक्षक कारापाल जीवन सिंह, उपकारापाल ममता श्रीवास, पत्रकार रवि जैन चुनगी, पत्रकार संजय ताम्रकार द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन महिला बंदियों व उनके साथ रह रहे 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देख-रेख खान-पान रहन-सहन व पुरूष बंदियों एवं विचाराधीन बंदियों, महिला बंदियों की स्थिति तथा लीगल एड क्लीनिक व बंदियों के हितों से संबंधित मामलों के बारे में बताया गया। ऐसे विचाराधीन बंदियों जिनके वाद की पैरवी करने वाला कोई नहीं है उन्हें निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के लिए उनके आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर को अग्रसारित करने हेतु तथा ऐसे बंदियों जो सामान्य मामलों में तथा धारा 436-ए के अंतर्गत निरूद्ध है। उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जेल जिला कारागार को निर्देशित किया गया। विधिक सहायता तथा विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा विशेष रूप से चयनित योजनाओं की सात स्कीमों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, प्री-वारगेनिंग एवं ए0डी0आर0 के महत्व में तथा गिरफ्तारी के संबंध में अवगत कराया गया कि यह आवश्यक नहीं कि उनको पकड़कर हथकड़ी या रस्स बांधी जाए तभी उसकी गिरफ्तारी समझी जायेगा। न्यायालय द्वारा यह व्यवस्था दी गयी कि यदि गिरफ्तार किया जाने वाला व्यक्ति शातिर किस्म का अपराधी नहीं है या उसका हिरासत से भाग जाने का डर नहीं है तो उसको हथकड़ी नहीं लगानी चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी दशा में गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति अपने करीबी या हितैषी या वकील से सम्पर्क करना चाहता है तो उसको अवसर भी दिया जाना चाहिए। गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को अपराधी के छिपने वाले स्थान की तलाशी का भी अधिकार है। उपकारापाल जीवन सिंह द्वारा शिविर का संचालन किया एवं सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट किया गया। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त नायब तहसीलदार प्रकाश यादव, ललितपुर, जिला समाज कल्याण कार्यालय अनुपमा गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रोहित राठौर, पकंज कुमार, अरविन्द कुमार व अन्य बन्दीगण उपस्थित रहे।
