ललितपुर। कार्यालय उपजिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी, ललितपुर को सम्बोधित पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि इस वर्ष खाद की मांग के अनुरूप खाद की अनुउपलब्धता के चलते दुकानों पर उमड़ी भीड़ के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। खाद की किल्लत को लेकर प्रशासन द्वारा प्रत्येक दुकान पर लेखपाल, अमीनों को भी सहयोग हेतु तैनात किया गया है। इस दौरान कतिपय स्थानों पर देखने को मिला है कि दुकानदारों द्वारा पूर्णतः मनमानी कर डी०ए०पी० उर्वरक नही मंगवाया गया है। जिससे जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो अत्यन्त खेदजनक है। उन्होंने बताया है कि तहसील ललितपुर अर्न्तगत इस वर्ष डी०ए०पी० खाद विक्रय न करने वाले खाद विकताओं में दुबे एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री सेन्टर, श्री सांई ट्रेडर्स ललितपुर, रामदास शीलचन्द्र नझाई बाजार ललितपुर, अजय मशीनरी स्टोर ललितपुर, आशीष ट्रडर्स ललितपुर, ज्ञान हर्बस एक्सपोर्ट ललितपुर एवं अप्सरा ट्रेडर्स ललितपुर के नाम शामिल हैं। अतः उक्त स्थिति के दृष्टिगत उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त समस्त निजी खाद विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त करते हुये उपरोक्त्त खाद विक्रेताओं को भविष्य में खाद विक्रय का लाइसेंस निर्गत न किया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि उन्हें दूरभाष एवं शिकायतकर्ताओं द्वारा भेजे गए वीडियोज के अवलोकन से ज्ञान हुआ है कि तहसील ललितपुर के खाद विक्रेता घनश्याम ट्रेडर्स ललितपुर, राय ट्रेडर्स मण्डी रोड ललितपुर एवं सुनील ट्रेडर्स मण्डी रोड ललितपुर द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य (1300-1350) पर खाद विक्रय किया जा रहा है। उक्त शिकायत के क्रम में उन्होंने जिला कृषि अधिकारी एवं नायब तहसीलदार ललितपुर को संयुक्त रुप से मौके पर स्थलीय निरीक्षण, जांच कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
