Active SIM Check Online: ऐसे चेक करें कितने सिम कार्ड हैं आपकी आईडी पर चालू, बंद करें बेकार नंबर

Active SIM Check Online: क्या आपको पता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड जारी हैं, शायद अभी तक आपके द्वारा इसकी जांच नहीं की गई है, लेकिन यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि एक व्यक्ति की आईडी पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं, अगर इसकी जांच समय रहते नहीं की गई तो बड़ा फ्रॉॅड आपके साथ हो सकता है, जैसे आपकी आईडी से कोई लाखों रूपए लोन भी ले सकता है।

बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने 9 से ज्यादा सिम रखने वाले लोगों के लिए नया नियम जारी किया है। नए नियम के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति 9 से अधिक सिम रखता है तो उसके लिए सिम कार्ड का नए सिरे से वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। वेरिफिकेशन न कराने पर सिम कार्ड 60 दिन के अंदर बंद कर दिए जाएंगे। जबकि यह भी बता दें कि नये नियम बीते 7 दिसम्बर से लागू हो गया है। सरकार ने यह कदम धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए उठाया है।

Active SIM Check Online: कई लोगों के पास एक आईडी पर होते हैं अनेकों सिम कार्ड

ज्ञातव्य है कि आज के लोगों के पपास एक ही आईडी पर एक से ज्यादा सिम कार्ड होते हैं। जबकि काफी लोगों को यह भी नहीं जानकारी होती है कि उनकी आईडी पर कितने सिम कार्ड लिए गए हैं। ऐसे जानें आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड ऐक्टिव हैं।

Active SIM Check Online: कैसे जानें आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड हैं जारी?

अगर आप भी अपनी आईडी पर जारी हुए सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले DoT की ऑफिशल वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जाना होगा। यहां पर आपको Enter Your Mobile Number में अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और इसके नीचे लिखे Request OTP पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

इसे एंटर करें और इसके नीचे लिखे Validate पर क्लिक करें। अब आपके सामने वे नंबर आ जाएंगे जो आपकी आईडी पर लिए गए हैं। जो नंबर ऐक्टिव हैं उन्हें चालू रखें और जो ऐक्टिव नहीं है या चालू नहीं रखना चाहते उस नंबर के आगे बने बॉक्स पर क्लिक करेकं और नंबर के नीचे लिखे Not required पर क्लिक कर दें। आपका नंबर बंद हो जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime