Actor Raj Babbar : अभिनेता राज बब्बर को बड़ा झटका, 26 साल पुराने केस में 2 साल की हुई सजा

Actor Raj Babbar | congress | raj babbar | up congress | mp mla court | Lucknow news in hindi

Actor Raj Babbar : 26 साल पुराने एक मामले को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट ने अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को 2 साल की सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला राज बब्बर से जुड़ा हुआ है जब उन्होंने एक मतदान अधिकारी की पिटाई कर दी थी। इसी को लेकर मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में 2 मई 1996 को एक एफआईआर दर्ज कराई थी। उसी मामले को लेकर आज सुनवाई हुई है। राज बब्बर को एमपी एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उस समय राज बब्बर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे। फैसला सुनाए जाने के वक्त राज बब्बर अदालत में मौजूद थे।

Actor Raj Babbar : कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए गए थे

अभिनेता राज बब्बर को लोक सेवक के सरकारी कार्य में बाधा डालने और और तीन अन्य अपराधों के लिए दो साल कारावास की सजा सुनाई गई है। वर्तमान में देखें तो राज बब्बर कांग्रेस के नेता हैं। वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि अदालत के इस आदेश को ऊपरी अदालत में राज बब्बर चुनौती भी दे सकते हैं। 2 मार्च 1996 में केस की विवेचना के बाद राज बब्बर के खिलाफ धारा 143, 332, 353, 504, 323 और 188 के तहत कोर्ट में आज आरोप पत्र दाखिल किए गए थे।

हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता है राज बब्बर

Actor Raj Babbar : कांग्रेस नेता राज बब्बर हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता रहे हैं। उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। धीरे-धीरे उनके दिलचस्पी राजनीति में भी बढ़ती गई। वह 1989 में वीपी सिंह से प्रेरित होकर जनता पार्टी में शामिल हो गए। उसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का रुख किया। 1994 से लेकर 1999 तक वह राज्यसभा के सदस्य रहे। इसके बाद 1999 से लेकर 2009 तक वह लोकसभा के सदस्य रहे। उन्होंने आगरा से चुनाव जीता था। 2009 में उन्होंने फिरोजाबाद से चुनाव जीता। 2015 से 2020 तक वह उत्तराखंड से राज्यसभा के सदस्य हैं।

facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime