Africa Malaria Mutation: भला ऐसी कोई दवा बनी ना हो जिस का असर बीमारी मिटाने के लिए ना हो, कोरोना काल में एक ऐसी महामारी पूरे विश्व में फैली थी, जिसकी दवा तुरंत ना बन सकी, और जो आनन-फानन में बनी भी लेकिन वह पूरी तरह से बेअसर साबित हुई हैं। जिस तरह से पूरे विश्व ने कोरोना जैसी महामारी का दंश झेला है।
इस बीमारी पर बड़ी मुश्किल से सभी वैज्ञानिकों और डाक्टरों की कड़ी मेहनत के कारण विजय फतह हासिल की है, कोरोनाकाल ही एक ऐसा समय आया था जब पूरा विश्व इस भयंकर बीमारी से झझकोर गया था। अब हम आपको ऐसी ही एक और बीमारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो हाल ही में विश्व के अफ्रीका देश में पनपी है जिसका नाम मलेरिया है।
आमतौर पर मलेरिया बीमारी के बारे में तो सभी बहुत ही अच्छी तरह से जानते होंगे कि यह बीमारी एक आम बीमारी है किसी को भी हो जाती है, लेकिन अफ्रीका में जो यह मलेरिया फैलने वाली बीमारी हुई है इस पर किसी भी तरह की दवा का असर नही हो रहा है। इस बीमारी पर कोई भी दवा का असर नही हो पा रहा है। अफ्रीका देशों में मलेरिया की एक ऐसी किस्म तेजी से फैल रही है।
Africa Malaria Mutation: मलेरिया बीमारी पर दवा का कोई असर नही
सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि अफ्रीका के देशों में मच्छरों के काटने से मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही है, जब इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति डाक्टरों के पास इलाज के लिए वहां पहुंच रहा है तो सामान्य तौर पर मलेरिया के हिसाब से इलाज डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन माना यह जा रहा है कि इस बीमारी पर दवा पूरी तरह से बेअसर साबित हो रही है। अब ऐसे में अफ्रीकी देश बडे़ दहशत में हैं।
महत्वपूर्ण लिंक – Redmi Ultra 11T Max
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Realme Narzo 60 5G: Apple को धो डालने वाला Realme का सितारा स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 12GB RAM साथ में 100MP का कैमरा, जानिए फीचर्स
- Redmi K70 Design: आकर्षक डिजाइन के साथ रेडमी ला रहा धांकड़ स्मार्टफोन, जबरदस्त मिलेंगे फीचर्स