March 28, 2024
आईना ए अजीज गजल संग्रह का विमोचन

समाजसेवी अजीज कुरैशी की श्रद्धांजलि सभा में हुआ आईना ए अजीज गजल संग्रह का विमोचन

ललितपुर। जनपद क्षेत्र ललितपुर के वरिष्ठ समाजसेवी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अजीज कुरैशी एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि पर स्थानीय ललित पैलेस होटल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर उनकी स्मृति में उनकी बिटिया नेहा जैन द्वारा रचित गजल संग्रह आईना ए अजीज का विमोचन भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रुप में सदर क्षेत्राधिकारी फूलचंद एवं विशेष अतिथि के रुप में क्षेत्राधिकारी महरौनी इमरान अहमद, महिला थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी पूर्व मंत्री पूरन सिंह बुंदेला, गुड्डू राजा बुंदेला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता यादव, बुंदेलखंड विकास रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू, पत्रकार राजीव शुक्ला, प्रेस क्लब अध्यक्ष सप्पू बबेले उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अजीज कुरैशी को एक धर्मनिरपेक्ष समाजसेवी बताते हुए कहा कि कुरैशी कौमी एकता के प्रतीक थे और समाज सेवा के लिए हमेशा उनकी एक अलग पहचान बनी थी उपस्थित वक्ताओं मैं उनके पुत्र अरमान कुरेशी में उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं कोविड़ महामारी से पीड़ित होते हुए भी उन्होंने झांसी में अन्य कोरोना पीड़ितों के लिए मदद की और उनकी सेवा करते हुए बे भी इस महामारी से ग्रस्त हो गए लेकिन उन्होंने सेवा भावना नहीं छोड़ी। श्रद्धांजलि सभा में उन्हें याद करते हुए उनके पुराने मित्रों शुभचिंतकों और चाहने वालों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि अजीज सबके अजीज थे और वे हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेंगे। इस अवसर पर उनकी पुत्री नेहा जैन द्वारा गजल संग्रह आईना ए अजीज के विमोचन के अवसर पर लोगों ने कहा कि इस गजल संग्रह के रूप में अजीज जी हमेशा जिंदा रहेंगे।

इस अवसर पर डॉक्टर दीपक चौबे, अजय बरया, मुस्लिम एसोसिएशन सदर असलम कुरेशी, भाई हारून कुरेशी, भाई फारूक कुरेशी, लइक कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार सुधा कुशवाहा, महेंद्र अग्निहोत्री, राजेश यादव, अनुराग जैन शैलू, पार्षद विजय जैन कल्लू पत्रकार, रवि चुंगी पत्रकार, डॉक्टर विकास जैन, डॉ राजकुमार जैन, सौरव देवरिया, राजकुमार जैन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शासकीय बालिका इंटर कॉलेज प्राचार्य पूनम मलिक, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, संजय ताम्रकार पत्रकार, पवन तिवारी एडवोकेट, चरण सिंह चौहान एडवोकेट, एसपी सिंह तोमर, कैलाश समैया, आरिफ कुरेशी, रामगोपाल अहिरवार एडवोकेट, सनी यादव आदि सहित ललितपुर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनके धर्मपत्नी श्रीमती नंदा ने आभार व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन बृजमोहन संज्ञा ने किया। श्रद्धांजलि सभा में सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन एवं स्वागत उनके सुपुत्र अरमान कुरेशी एडवोकेट एवं दामाद अजय जैन ने किया।

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime