April 20, 2024
7वें दिन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने धरना दिया

7वें दिन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने धरना दिया

शहजाद नदी व ब्याने नाले की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं हैं-हरीश टीटू

ललितपुर। बुंदेलखंड विकास सेना के धरने के सातवें दिन वक्ताओं ने कहा कि शहजाद नदी और ब्याने नाले की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का उस पुल से रोज आवागमन होता है उसके बावजूद उनकी उदासीनता की वजह से समस्या जस की तस बनी हुई। धरना व प्रदर्शन के 7 दिन हो गए हैं कोई भी ना अधिकारी व नेताओं के कान पर जूं नहीं रेंगी एक भी व्यक्ति हम लोगों के धरने स्थल पर आकर उपस्थित होकर समस्याओं के निदान के लिए बात नहीं की सेना प्रमुख हरीश कपूर ने कहा कि कल बुंदेलखंड विकास सेना पुल के ऊपर धरना प्रदर्शन करेगी और इसके बाद भी अगर प्रशासन नहीं जागा तो नेताओं के आवास पर जाकर बुंदेलखंड विकास सेना प्रदर्शन करेगी बुंदेलखंड विकास सेना पिछले कई सालों से इन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है आज के प्रदर्शन में व्यापार मंडल की ओर से सुमित अग्रवाल, अभय चौबे, करीम पप्पू, अनुराग, विशाल राठौर, डॉ. मुकेश तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता से सुबोध शर्मा, लखन लाल मिश्रा, लवकेश तिवारी, अर्चित बाबू शर्मा, प्रकाश नारायण चतुर्वेदी, सत्येंद्र रावत, अनुराग चतुर्वेदी, बुंदेलखंड विकास सेना की ओर से जिला कमांडेंट सुदेश नायक, राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, ओंकार राजा, मुन्ना त्यागी, अशोक शिवाजी, कामता प्रसाद मिश्रा, कदीर खान, जगदीश पेंटर, आनंद दुबे, दाऊद खान, कपूर खान, परमानंद विश्वकर्मा, बासु शरमाओ, नंदराम कुशवाहा, देवेंद्र सेठ, जगदीश साहू, प्रदीप साहू आदि उपस्थित रहे।

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime