Ankita Murder Case: गलत काम न करने पर अंकिता को मिली मौत! अंकिता को एक माह भी नहीं हुआ था नौकरी पर, लेकिन मिली मौत

Ankita Murder Case: किसी के मन के अंदर किसी के प्रति क्या मानसिक लालच भरी भावना चल रही है। इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है। इस बारे में तब ही जानकारी मिलती है जब कोई घटना घटित हो जाती है। आज हम एक विशेष हाईप्रोफाइल अंकिता मर्डर केस के बारे में बात कर रहे हैं। वैसे ऐसी घटनाओं से यह तो पूरी तरह अंदाजा लगा जा सकता है कि मन की लालच इंसान को क्या नहीं करने को मजबूर कर सकती है। अंकिता मर्डर केस में कुछ ऐसा ही हुआ। वह बेचारी क्या जाने उसने तो अभी नौकरी ही ज्वाइंन की थी। गलत काम न करने पर अंकिता को मिली मौत, अंकित को एक माह भी नहीं हुआ था नौकरी पर, लेकिन मिली मौत। आइए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तारता से।

Ankita Murder Case: योग नगरी ऋषिकेश की घटना

जानकारी के मुताबिक अवगत करा दें कि ऋषिकेश दुनियाभर में योग नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। देश विदेश से यहां पर लोग शांति की खोज करने के लिए आते हैं। इस क्षेत्र में पूरे साल पर्यटकों का सैलाब बना रहता है। लेकिन शुक्रवार को यहां पर एक सनसनीखेज हत्या का मामला प्रकाश में आया। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बता दें कि अंकिता नाम की एक लकड़ी का मर्डर हुआ है। अंकिता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उसने वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी ज्वांइन कर ली। उसे नौकरी करते एक माह भी नहीं हुआ था और यह घटना उसके साथ हो गई।

Ankita Murder Case: रिजॉर्ट मालिक ने गलत काम के लिए बनाया था दबाव

जानकारी के अनुसार बता दें कि रिजॉर्ट एवं अन्य साथी ने उसे गलत काम करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन अंकिता ने इस काम के लिए मना कर दिया। जब अंकिता ने इस काम के लिए मना कर दिया तो इस बारे में रिजॉर्ट मालिक और अन्य साथियों को यह बात बुरी लगी। इसके बाद उन्होंने अंकिता से कहा सुनी भी की। इसी दौरान अंकिता का मौका देखकर उसे नहर में धक्का दे दिया और आरोपी फरार हो गये। रिजॉर्ट के सीसीटीवी कैमरे में अंकिता और पुल्कित, अंकित, सौरभ आदि आरोपियों की वीडियो जाती दिखी। इसी के अनुसार पुलिस ने तीनों को धर दबोचा और गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime