ललितपुर। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रभावित बहुत सी ऐसी महिलायें जिन्होंने अपने पिता, माता, पति, पुत्र, पुत्री, संरक्षक के रूप में प्रियजनो को खोया हैं तथा वर्तमान परिस्थितियों में उनके विभिन्न प्रकार के जोखिम यथा उत्तरजीविता, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, भेदभाव, दुर्व्यहार के साथ-साथ मानव तस्करी में पड़ने की तीव्र संभावनायें हैं। ऐसी सभी महिलाओं को उनके संरक्षण तथा उन्नयन हेतु आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा से जोड़े जाने के साथ-साथ जीवन यापन हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस जनपद में ‘‘मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना‘‘ का संचालन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में अवगत कराना है कि इस कार्यालय में शिक्षित महिला बेरोजगारों हेतु समय-समय पर ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से रोजगार मेलो का आयोजन किया जाता हैं। इस रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर कराकर, आयोजित रोजगार मेला में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेला में प्राईवेट लिमिटेड व लिमिटेड कम्पनी, नियोजक द्वारा शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मेला के माध्यम से सेवायोजित कराया जाता हैं। शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि रोजगार मेले से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय गोविन्दनगर निकट मा0कॉशीराम कॉलोनी में किसी कार्य-दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक कभी भी आकर सर्म्पक कर सकते हैं साथ ही जनपद ललितपुर वासियों को सूचित किया जाता हैं कि वह आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
