ललितपुर। ओमिक्रोन के संक्रमण के मददेनजर जनपद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एवं बस स्टैंड पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संदिग्ध यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर स्वदेश लौटने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय यात्री अभी तक जिले में एक ही आया है,जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीपी शुक्ल ने बताया कि कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन के रूप में पहचान हुई है। इसका बहुत तेजी से प्रसार होता है। इसे ध्यान में रखकर विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर स्वदेश लौटने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। पहली जांच हवाई अड़ड़ा पर उतरते ही यात्री की कराई जाती है। इसके बाद जिले में आठवे दिन आरटीपीसीआर जांच कराई जाती है। यदि जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो सात दिन सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होती है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। जिले में कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में 578 बैड की व्यवस्था की गई है। अकेले जिला अस्पताल पुरूष में 158 बैड तैयार किए गए हैं। चार सीएचसी में 20-20 बैड की व्यवस्था की गई है। एल वन अस्पताल में 200 बैड, एल टू अस्पताल में 140 बैड उपलब्ध है। पूरे जिले में 200 से अधिक आक्सीजन सपोर्टेड बैड हैं। अन्य पलंगों में भी आक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। जिले में तीन आक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। जिला अस्पताल में 1000 लीटर पर मिनट, सीएचसी तालबेहट में 500 लीटर पर मिनट व महरौनी में 250 लीटर पर मिनट आक्सीजन का प्लांट लगाया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ओमिक्रोन मरीजों को भर्ती करने के लिए आईसीयू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड चिन्हित हैं। आईसीयू वार्ड, पीकू वार्ड में वेंटिलेटर, एचएफएलसी मशीन उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कोविड प्रीवेंटिव वार्ड तैयार है। पीकू वार्ड में 40 बैड, आईसोलेशन वार्ड में 18, प्रीवेंटिव वार्ड में 100 पलंग उपलब्ध है। इसके अलावा पीकू वार्ड में 10 व आईसीयू वार्ड में 8 वेंटिलेटर की व्यवस्था है। आवश्यकता पड़ने पर नॉन कोविड और कोविड हास्पिटल अलग-अलग कर दिए जाएंगे। नॉन कोविड वार्ड, इमरजेंसी वार्ड व सामान्य वार्ड होम्योपैथी चिकित्सालय भवन में संचालित किए जाएंगे। आक्सीजन प्लांट से पूरे अस्पताल में आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में जनपद में कोई कोविड संक्रमित मरीज नहीं है।