बाल यौन शोषण के खिलाफ आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम

ललितपुर। बच्चों एवं किशोरों के यौन शोषण को रोकने के लिए ‘राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 14 से 20 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन -उत्तर प्रदेश के किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डा. वेद प्रकाश ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है जो बाल यौन शोषण के मुददे पर लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ ही बच्चों के लिए और सुरक्षित माहौल दे सके। ‘बाल सुरक्षा सप्ताह’ में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत पीयर एजुकेटर द्वारा साथिया समूह के साथ तथा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर चार्ट, जिंगल मेकिंग प्रतियोगिता आदि आयोजित कर इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने और उन्हें जागरूक बनाने के साथ-साथ प्रोत्साहित करेंगे। इन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों व किशोरों को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉक के दो इण्टर कालेजों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही किशोर स्वास्थ्य काउंसलर फेमिली प्लानिंग काउंसलर भी जागरुकता अभियान चलायेंगे। उपकेन्द्र स्तर पर ‘किशोर स्वास्थ्य और कल्याण दिवस’ एवं ’किशोर मित्रता क्लब’ की बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। डीईआईसी मैनेजर आरबीएसके डॉ सुखदेव पंकज ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशों के क्रम में आर के एस के कार्यक्रम के अंतर्गत १४ से २० नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है, इसके अंतर्गत जनपद ललितपुर के सभी ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र के दो दो इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित किए जाने है। इसी क्रम में सभी ब्लॉक में दो दो एवं शहरी क्षेत्र में एक किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित किया गया है और एक किशोर स्वथ्य मंच शहरी क्षेत्र के मां शारदा इंटर कॉलेज में 16-11-2021 को किया जाना प्रस्तावित है एवं हमारे जनपद के दो ए एफ एच एस काउंसलर द्वारा आउटरीच कैंप में भी इस गतिविधि को सम्मलित किया गया है, जिससे बाल सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाया जा सके। उधर, एसीएमओ डा अजय भाले ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य मंच, ए एफ एच एस काउंसलर द्वारा आउटरीच एक्टिविटी ही अपने जनपद में की जा रही हैं। बाल सुरक्षा सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime