Bank Holiday November 2025: नवंबर में बैंक कब-कब रहेंगे बंद? यहां देखें 12 दिन की पूरी छुट्टी लिस्ट

Bank Holiday November 2025: अक्सर हम लोगों को यह याद नहीं रहता है कि किस महीने में बैंक की कितनी छुट्टियां हैं। अगर बैंक की किसी दिन छुटटी है और हमें इस बात की जानकारी ना हो तो अचानक बैंक पहुंचने पर समय का बड़ा नुकसान होता है। इससे अच्छा यह है कि हमें यह जान लेना चाहिए कि किस माह में बैंक की कितनी छुटिटयां हैं। अक्टूबर माह खत्म हो गया है, और नवंबर माह की शुरूआत हो चुकी है।

सभी को ज्ञात है कि अक्टूबर माह में सबसे बड़े त्यौहार दशहरा, धनतेरस और दीवाली पड़ी। कुल मिलाकर यह महीना लम्बी छुट्टी वाला रहा है। लेकिन नवंबर माह में एक ही ऐसा बड़ा त्यौहार है जिस पर पूरे देश में छुटटी होगी। इस हिसाब से नवंबर का महीना भी काफी लम्बा होने वाला है। तो आइए जानते हैं नवंबर माह में उन छुट्टियों के बारे में जिन दिनों छुटटी रहेंगी।

नवंबर में इन दिनों बैंक का रहेगा अवकाश

नवंबर माह के अवकाश के बारे में अगर बात की जाए तो 5 नवंबर 2025 को गुरू नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के कारण पूरे देश भर के विभिन्न शहरों में अवकाश होगा। आपको बता दें कि देश में भोपाल, बेलापुर, आइजोल, ईटानगर, जम्मू, जयपुर, कानपुर, कोहिमा, भुवनेश्वर, देहरादून, नई दिल्ली, हैदराबाद, रांची, रायपुर, श्रीनगर, शिमला, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।

इसी के साथ ही बिहार राज्य में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए पटना और शिलांग के बैंक कर्मचारी इस दिन छुटटी पर होंगे। इसी के साथ ही 7 नवंबर को बांग्ला त्यौहार के कारण शिलांग बंद रहेगा। 8 नवंबर को कनकदास जयंती होने के कारण बेंगलुरू बंद रहेगा। जबकि अन्य शहरों में बैंक खुले रहेंगे।

यह भी जान लीजिए की कब होगी साप्ताहिक छुट्टियां

खबर के मुताबिक यह भी बता दें कि नवंबर माह में पांच रविवार होंगे, जिस कारण 2,9,16,23 और 30 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। जबकि दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 8 और 12 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime