बरुआ नाला अब से बरुआ नदी के नाम से जाना जाएगा: मण्डलायुक्त
ललितपुर। बरुआ नदी घाट एवनी विकासखण्ड तालबेहट में पर्यावरण सम्मेलन एवं बरुआ नदी पुनर्जीवन समारोह का उद्घाटन मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी डा. अजयशंकर पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा नदी के घाट पर नदी के जल की पूजा-अर्चना पूर्ण विधिविधान से की गई। मण्डलायुक्त ने बरुआ नदी.
परमार्थ समाजसेवी संस्थान ने बताया कि हमारे द्वारा 2008 से इस नदी की पदयात्रा का शुभारंभ किया गया था, इस नदी को पुनर्जीवित करने हेतु इस क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को नदी के महत्व के बारे में बताया गया, साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से नदी के पुनर्जीवन का कार्य भी पूर्ण किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से पुनर्जीवन उपरान्त नदी के किनारे फलदार वृक्षों का भी आच्छादन किया गया। मण्डलायुक्त ने बरुआ नदी.
बरुआ नदी के पुनर्जीवित होने के पश्चात नदी पर घाट भी जिला प्रशासन द्वारा बनवाया गया। जिला प्रशासन से यह अनुरोध है कि नदी के आसपास स्थित क्षतिग्रस्त चैकडेमों को दुरुस्त कराया जाए, जिससे नदी के जलस्रोतों में और अधिक वृद्धि हो सके।
परमार्थ समाजसेवी संस्थान ने बताया कि हमारे द्वारा 2008 से इस नदी की पदयात्रा का शुभारंभ किया गया था, इस नदी को पुनर्जीवित करने हेतु इस क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को नदी के महत्व के बारे में बताया गया, साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से नदी के पुनर्जीवन का कार्य भी पूर्ण किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से पुनर्जीवन उपरान्त नदी के किनारे फलदार वृक्षों का भी आच्छादन किया गया।
बुन्देलखण्ड की सभी नदियां जल से सदैव छलकती रहें, जिससे बुन्देलखण्ड क्षेत्र में जल संकट की समस्या का सामना हमारी आने वाली पीढ़ियों को न करना पड़े.
सोलर से कैसे करें, बिजली की बचत