BEO Madawara Assures Teachers: ललितपुर, ब्लॉक संसाधन केंद्र मड़ावरा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मड़ावरा(सम्बद्ध अखिल भारतीय शिक्षक संघ नई दिल्ली) के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक में पदोन्नति के पश्चात दस वर्ष की सेवा के बाद लगने वाले चयन वेतनमान पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत से प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता हुई।
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्लॉक कार्यलय पर जमा हुई पत्रावलियों की जांच की गई और जिनकी सर्विस बुक में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है उनकी पत्रावली ब्लॉक स्तर से पूर्ण करके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दी जाएगी। जिनकी पत्रावली पूर्ण नहीं हैं उन शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय बुलाकर उन्हें पूर्ण करवाकर उनको भी अग्रिम कार्यवाही हेतु
भेज दिया जायेगा।
BEO Madawara Assures Teachers: बीएसए कार्यालय शीघ्र भेजी जायेगी चयन वेतनमान की पत्रावलियां- बीईओ नरेश रावत
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी नरेश रावत की उपस्थिति में ब्लॉक मडावरा हेतु नव चयनित सामाजिक विषय के एआरपी बृजेश चौरसिया,हिंदी विषय के एआरपी राजेन्द्र राठौर,गणित विषय के एआरपी देशबंधु नरवरिया,अंग्रेजी विषय के एआरपी विनोद कुशवाहा को पदभार ग्रहण कराया। ब्लॉक अध्यक्ष मड़ावरा राजीव गुप्ता के साथ सभी एआरपी ने अपने कार्यो और सहयोग से ब्लॉक मड़ावरा को जिले में प्रत्येक मानदंड पर अग्रिम पंक्ति में लाने की इच्छा व्यक्त की। मुन्नालाल कुशवाहा,शैलेश प्रजापति,जय सिंह,कमलेश कुशवाहा,कपिल पाल,सुरेंद्र सिंह कुर्मी,संजीव कौशिक मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur Latest News: ललितपुर पुलिस ने चोरी के मामले में 4 आरोपी किए गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद
- Lalitpur Neelkantheshwar Temple Sawan: सावन का तीसरा सोमवार: नीलकंठेश्वर मंदिर में टूटा आस्था का रिकॉर्ड, श्रद्धालुओं का जनसैलाब!

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।