स्वच्छता से अनेकों बीमारियां दूर होती है- रामरतन कुशवाहा
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर नगर मंडल ललितपुर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन के नेतृत्व में पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने नगर ललितपुर के सुरई घाट कांशीराम कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा की स्वच्छता से अनेकों बीमारियां दूर होती हैं हम सब को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारे देशवासी स्वस्थ एवं निरोगी रहे। साफ सफाई रहने से बीमारियां दूर रहती हैं और घर मोहल्ले में सुंदरता दिखाई देती है इसीलिए भाजपा स्वच्छता अभियान चलाया चला रही है नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी नगर वासियों से अपील की अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, जिससे नगर ललितपुर साफ एवं सुथरा दिखाई दे। इसमें नगरपालिका के अनेक कर्मचारियों का सहयोग रहता है। इस स्वच्छता अभियान में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव, देवेंद्र गुरु श्रीवास्तव जिला मीडिया संयोजक, सम्राट राजा एड जिला मीडिया सह संयोजक, दीपक जायसवाल, दीपक पाराशर, रवि साहू, सुरेंद्र रजक करमरा, गोल्डी राजपूत, दीपक वैद्य, मनीष बजाज, अर्चना राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, पुरुषोत्तम कुशवाहा, सुरेंद्र लारिया, अनुराग कंचन, द्वारका प्रसाद झा, पार्वती खटीक, आशीष पटेल, दीपक मिश्रा, डॉ. तेजस्व श्रीवास्तव, रामकुमार नामदेव, अमन सोनी, दीपक जैन बॉबी, बालकिशन राजपूत, सचिन साहू, कमलेश सैनी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मण्डल महरौनी में आज स्वच्छता अभियान के चौथे दिन मण्डल अध्यक्ष कुँवर आशुतोष सिंह सेंगर के निर्देशन में शक्ति केंद्र सैदपुर की पाल बस्ती में कारसदेव बाबा के मंदिर में सफाई की गईं। दादा श्रीराम पटेरिया, सुखदयाल अहिरवार, गजेन्द्र सिंह बुन्देल, रवि खरे, शिवा राजा, अजीत पाठक, शक्ति केंद्र संयोजक राजपाल सिंह, बूथ अध्यक्ष चन्द्रभान राजपूत, रामदयाल कुशवाहा, अरविंद सिंह, फेरन सेन, पुष्पेन्द्र सिंह सहित समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे। नाराहट मण्डल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान के दौरान भाजपा मंडल नाराहट के श्री श्री अमझरा सरकार मंदिर परिसर में सफाई की गई। इस अभियान में डॉ दीपक चौबे मंडल प्रभारी नाराहट, अविनाश देशमुख, दीपेंद्र सिंह, करन कुशवाहा सहित समस्त मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंडल बानपुर में शक्ति केंद्र कुआगांव में रामप्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में बूथ अध्यक्षों व उनकी टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामलखन लोधी, नीलेन्द्र राजपूत सहित अनेकों ग्रामवासी मौजूद रहे। मड़ावरा मण्डल में रनगांव सेक्टर में मोती महाराज, महादेव मंदिर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित जैन एवं अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री प्रभु गन्धर्व के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। गौना मण्डल में प्राथमिक विद्यालय गौना में सफाई एवं सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान मंडल प्रभारी गंधर्व राजपूत, जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया, शैलेंद्र राजा, पूरन सिंह बुंदेला, रामचंद्र कुशवाहा, मुस्ताक, धनंजय मिश्रा, सतीश मिश्रा, अशोक शुक्ला, हाकम सिंह, साहब राजा, काशीराम अहिरवार, रामनाथ रजक आदि लोग उपस्थित रहे। मंडल पूराकलां में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम शक्ति केंद्र सुनोरा एवं भुचेरा में मण्डल अध्यक्ष मुलायम सिंह लोधी के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान प्राण सिंह लोधी, खुशीराम नायक, विनोद दीक्षित, राममिलन राजपूत, नेपाल दाऊ सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंडल बार के सेक्टर भावनी में स्वच्छता अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसौदिया के निर्देशन में नीरज मिश्रा, रामकिशोर कुशवाहा, गंधर्व सिंह, शिवम ने सफाई अभियान में श्रमदान किया। बार मण्डल के सेक्टर पारौन में धनीराम कुशवाहा, बड़े राजा के साथ अनेकों ग्रामीणों ने सफाई अभियान शिव मंदिर पर चलाया। पाली मण्डल में स्वच्छता अभियान मंडल अध्यक्ष पुनीत चौरसिया के नेतृत्व मर चलाया गया। इस दौरान नन्दकिशोर, मनोज सोनी, पुनीत चौरासिया, नरेंद्र ताम्रकार, अन्नू रावत, माधव पाठक, ज्ञानेंद्र सिंह, दीपक कुशवाहा, अमित जायसवाल, गोलू, मिथलेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।