ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ मेरा बूथ सबसे स्वास्थ्य अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मंडल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रही है। इसी के अंतर्गत चिकित्सा प्रकोष्ठ ने 17.11.2021 को कस्बा बानपुर मंडल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें बानपुर मंडल में निवास करने वाले सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उसका लाभ लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सहसंयोजक डॉ दीपक चौबे ने कहा आज विश्व की सबसे युवा पीढ़ी भारत में है और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर उनके स्वास्थ्य पर कार्यक्रम संचालित करता रहता है। जिला सह संयोजक डॉ तेजस्व श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सर्वोत्तम पूजी है। इस अवसर पर बानपुर मंडल चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ अमित भट्ट, जिला संयोजक डॉ अक्षय जैन, जिला सह संयोजक डॉ राम गोपाल साहू, डॉ नवनीत रावत, डॉ रोहित सहाय, डॉ शशांक पाठक, डॉ आकाश पुरोहित, डॉ. अभिताभ पाराशर, डॉ. नीलेश शर्मा, डॉ. नीरज पाराशर आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ अमित भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
