ग्रामसभा के विकास के लिए समुचित धन उपलब्ध कराया जाएगा- रामरतन कुशवाहा

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन के नेतृत्व में विधानसभा ललितपुर-महरौनी में पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया। राज्यमन्त्री मा. मनोहरलाल पंथ के संयोजन में महरौनी विधानसभा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मनोहरलाल पन्थ ने कहा कि गांव का विकास ही विधानसभा के विकास का परिचायक है। ग्राम पंचायत ही लोकतंत्र पंचायत की नींव है इसीलिए हम सभी को मिलकर अपने अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देनी होगी और जहां भी जो भी आवश्यकता हो आपका क्षेत्रीय विधायक आपके साथ सेवा के लिए तत्पर है। विधानसभा ललितपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधि जितने ज्यादा भाजपा को मजबूत करेगे सरकार भी उतनी ही मजबूती गांव के विकास की योजनाएं अमल में ला पाएगी। ग्राम प्रधान अपने गांव में सबसे सम्मानित व्यक्ति होता है जो कि विधानसभा चुनाव में पोलिंग पर सकारात्मकता के साथ भाजपा को जिताने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। योगी सरकार ने जो जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है उनका लाभ सीधे आमजनता को मिले इसके लिए उनको ऑनलाइन फार्मेट में उपलब्ध कराया है। कार्यक्रम संयोजक सदर विधायक मा. रामरतन कुशवाहा ने कहा कि कोरोना काल के दो वर्षों को छोड़कर बाकी तीन सालों में जी-जान लगाकर विकास कार्य कराया है। नवगठित ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिए जो भी फंड की आवश्यकता होगी उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूँ विकास कार्यों के लिए धन की कमी किसी भी हालत में नही होने दी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, रोशन यादव सिरसी, जिला महामंत्री महेश श्रीवास्तव, श्रीकांत कुशवाहा उपसभापति कॉपरेटिव बैंक, कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पांडेय, कार्यक्रम संचालक सम्राट राजा एड जिला मीडिया सह संयोजक, दीपक मिश्रा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, कन्हैया कुशवाहा, देशपत कुशवाहा रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्यगण सुरेन्द्र रजक जखौरा, आशीष रावत बानपुर, ब्लॉक प्रमुखगण बबीता देवी सहरिया जखौरा, कल्यान लोधी प्रतिनिधि बार, चन्द्रदीप रावत मड़ावरा, प्रधानगण सोनप्रकाश चौबे गदोरा, शैलेंद्र परमार प्रतिनिधि सेरवास कलां, जीतू राजा प्रतिनिधि कडेसराबांसी, दीपचंद प्रतिनिधि खांदी, हलकुराम कुशवाहा, सुमन कुशवाहा रामपुर, राघवेंद्र लोधी धुरवारा, कल्यान अहिरवार नगवास, गौरीशंकर सोनी मड़ावरा, अरुणा राजा मेलवारा कलां, रामेश्वर लोधी टेनगा, कुंजन लोधी छिल्ला, कमलेश झां खितवांस, नन्नेराजा प्रतिनिधि देनपुरा, हरपाल सिंह सीरोन, गोपाल सिंह पटसेमरा, राजेश द्विवेदी बुंदनी धुरवारा, माखन सिंह पिपरिया, प्रान सिंह समोगर, दौलतराम साहू बालाबेहट, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण विजय परिहार, सुरेश कौशिक, अनिल लोधी, दुल्ला सहरिया, हरिराम रजक, वीर सिंह, फूल सिंह, गनपत, रामकिशन, दशरथ, विनोद, धर्मेंद्र सिंह, महताब सिंह, उदल, दीपक, राहुल, मीराबाई, प्रवीण खरे, रामसहाय, श्रीराम सेन, राघवेंद्र सिंह, महेश नगाइच, ग्राम पंचायत सदस्य राजाबाबू बुन्देला गेंदोरा, अरविंद सिंह आदि उपस्थित जनों शॉल, फूलमाला और भाजपा चिह्न पट्टिका देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime