पार्टी उन्हें जो दायित्व सौंपेगी उसका निर्वहन निभाऊंगी-रमा निरंजन

एमएलसी रमा आरपी निरंजन के नगर आगमन पर भाजपाईयों ने किया स्वागत

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित एमएलसी श्रीमती रमा आरपी निरंजन ने प्रेसवार्ता में बताया कि उनका सौभाग्य है जो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से भाजपा में शामिल होने का अवसर मिला। पार्टी उन्हें जो दायित्व सौंपेगी उसका निर्वहन भलीभाँति प्रकार से निभाऊंगी। सपा छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से पटेल समुदाय से ताल्लुक रखती है और एकमात्र महिला एमएलसी है बावजूद इसके सपा पार्टी में होने वाले कार्यक्रमों में हमेशा उनको पीछे की सीट पर ही बिठाया गया, जबकि जाति विशेष के पूर्व एमएलसी को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ज्यादा तवज्जो दी जाती है। सबसे ज्यादा आहत करने वाली बात है कि पटेल समाज के आदर्श सरदार वल्लभभाई पटेल का सदैव अपमान किया है। पाकिस्तान के जिन्ना को सरदार वल्लभ भाई पटेल के समकक्ष बताकर देशद्रोह के बराबर अपराध किया है जोकि अक्षम्य है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के कारण सपा समाप्त पार्टी बन कर रह गई है और अगले एक दशक तक ये सत्ता से बाहर ही रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं को और सरदार वल्लभ भाई पटेल के अनुनायियों को सदैव सम्मान मिला है और 2022 में फिर से भाजपा सरकार बनाएगी। प्रेस वार्ता उपरांत पत्रकार जयेश बादल, रविशंकर सेन, शैलेष गौतम, सुनील जैन, शिब्बू राठौर, यशपाल राजा, सौरभ गोस्वामी, राहुल साहू, भगवत यादव, सिल्लू तिवारी, आकाश रैकवार का शॉल, फूलमाला, डायरी, पेन देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, जिला महामंत्री वंशीधर श्रीवास, श्रीकांत कुशवाहा उपसभापति कॉपरेटिव बैंक, पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीओम निरंजन, किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, दीपक जायसवाल, जिला मीडिया संयोजक देवेंद्र श्रीवास्तव, जिला मीडिया सह संयोजक सम्राट राजा एड, कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पांडे, सुरेंद्र जैन डल्ली, संदीप बुंदेला, अशोक रावत, अतुल निरंजन, देशपत कुशवाहा, दीपक मिश्रा, अनुराग कंचन आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime