ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी की जनविश्वास यात्रा 19 दिसंबर को ललितपुर की सीमा में झररघाट से प्रवेश करेगी। उपर्युक्त सम्वाद पिछड़ा वित्त विभाग के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त बाबूराम निषाद ने पत्रकारों से वार्ता दौरान कहा। इस अवसर पर जनविश्वास योजना के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा उन्नीस दिसम्बर को झांसी से शुरू होकर ललितपुर में शाम चार बजे झररघाट के रास्ते प्रवेश करेगी। पूरे प्रदेश में छै यात्रायें होंगीं। इन यात्राओं में देश के व प्रदेश स्तर के राजनेता रोज उपस्थित रहेंगे। ललितपुर में तालबेहट में हजारिया महादेव में सभा होगी, फिर ललितपुर शहर में रात्रि में विश्राम होगा। बीस तारीख को ललितपुर से महरौनी बानपुर से गुजरकर यात्रा आगे बढ़ेगी। इसी दिन महरौनी में जनसभा भी होगी। सभा में भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र व प्रदेश दोनों की डबल इन्जन की सरकारों के द्वारा उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य किये गये है इस जनविश्वास यात्रा के माध्यम से उन कार्यों की जानकारी आमजन को दी जायेगी। हम लोग अपने द्वारा किए गए जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताकर और आमजन का विश्वास अर्जित कर पुनः दो हजार बाईस में बहुत बड़े बहुमत से जन विश्वास प्राप्त करेंगे। हमारी सोच है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में भी चौबीस घंटे बिजली देंगे और सारे उत्तर प्रदेश में पेयजल की व्यवस्था लागू करेंगे। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये अन्य प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस दौरान पिछड़ा वित्त निगम आयोग के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहरलाल पन्थ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, सहकारी बैंक सभापति हरीराम निरंजन, सहकारी बैंक उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुंदेला, महेश भैया, बंशीधर श्रीवास, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला मीडिया सह संयोजक सम्राट राजा एड, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर पन्थ, कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पाण्डेय, सोनू चौबे, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, धर्मेन्द्र पाठक, जिला मंत्री गौरव चौधरी, डा स्वाधीनता कृष्णा, सुखदयाल अहिरवार, मण्डल अध्यक्षगण मनीष अग्रवाल, आशुतोष सैंगर, जगभान लोधी, अरुण द्विवेदी, पुनीत चौरसिया, हरपाल सिंह सिसौदिया, सूरज जैन, मुलायम सिंह लोधी, श्यामबिहारी कौशिक, जिला पंचायत सदस्य आशीष रावत, सुरेश कोंते, हरेंद्र बुंदेला आदि उपस्थित रहे।