ललितपुर। गुरूवार का दिन जनपद ललितपुर में बहुत ही दुखद रहा। बता दें कि सुबह नेशनल हाईवे- 44 पर दो बड़े हादसे हो गए। इसमें 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पहले हादसे में सवारियों से भरी बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जबकि दूसरे हादसे में दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हाईवे 44 पर स्थित ग्राम नंदवारा के पास सवारियों को उतार रही खड़ी बस में बालू से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इन्हें हाईवे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। झांसी से 36 से ज्यादा सवारियां लेकर मध्यप्रदेश के खुरई जा रही वेदबन्ति कंपनी की बस संख्या यूपी 93 एटी 9309 सुबह करीब 8 बजे के नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ग्राम नन्दवारा के पास पुल पर सवारियां उतारने के लिए खड़ी हुई थी, तभी पीछे बालू से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। कस्बा तालबेहट निवासी सुनील पुत्र रघुवीर (30), अभिषेक पुत्र शिवदयाल(2), राजकुमारी पत्नी शिवदयाल (25) गोना कुसमाड, विमला पत्नी दिनेश (27), दिनेश पुत्र बच्चू (28 ) निवासीगण ग्राम बंगरिया थाना पाली, जयपाल पुत्र भैरव यादव (45 ) निवासी ग्राम लखनपुरा व विमलेश निवासी तालबेहट घायल हो गए। वहीं, दूसरी ओर सुबह 9 बजे के करीब हाईवे 44 पर स्थित ललितपुर शहर के पास गोविंद सागर बांध के पास आमने-सामने दो बसों की भीषण टक्कर हो गई, जिसके चलते उसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। एक महिला और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
