मसूड़ों में खून आना, खतरनाक समस्या से निजात के पढ़े उपाय

bleeding gums – आमतौर पर देखा गया है कि कई लोगों के मसूड़ों में खून आता इस से हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि समय रहते डाक्टर की सलाह अनुसार उपचार करवा लेना चाहिए, आगे बता रहे हैं इस समस्या के उपाय पढ़ें.

हमनें देखा है कि अक्सर सुबह जब हम ब्रश करते हैं तो उस समय हमारे मसूड़ों में खून आने लगता है, इस समस्या को तनिक भी नजर अंदाज नहीं करें, क्योंकि ऐसी समस्या हो रही है तो यह पायरिया के लक्षण हैं. अनेकों बार यह समस्या बढ़ भी जाती है और फिर यह बढ़ा रूप ले लेती है. हम इस समस्या से निजात कुछ घरेलू उपाय के अनुसार ले सकते हैं. और इस तकलीफ से हम राहत भी पा सकते हैं.

bleeding gums – लौंग का तेल रामबाण उपाय

bleeding gums – आपके मसूड़ों में कुछ खाने के बाद एवं सुबह ब्रश करने के समय अगर खून आता है तो आप कुछ प्राकृतिक उपायों के अनुसार इस समस्या से निजात पा सकते हैं, इस समस्या को ठीक करने के लिए आप मसूड़ों व दांतों में लौंग का तेल लगायें, इससे बखूबी मसूड़ों में जो खून आता है उसकी समस्या से निजात मिलता है. लौंग का तेल आपको किस प्रकार लगाना है, वह इस प्रकार की लौंग के तेल को रूई में डुबाकर अपने दांतों और मसूड़ों में हल्के इशारे से लगायें, इससे बहुत ही फायदा मिलता है. इसके बाद आपको हल्के से गुनगुने पानी से मुंह साफ कर लेना है, यह कार्य आपको नियमित तौर से करना तभी इस समस्या से आराम मिलेगा. साथ ही इससे आपके मसूड़ों की सूजन से भी आराम मिलता है.

सरसों के तेल में नमक मिलाकर लगायें

bleeding gums – मसूड़ों और मसूड़ों की सूजन से निजात पाने के लिये आपको एक उपाय और करना है, जिससे भी आपको बहुत फायदा होगा, एक चम्मच में सरसों का तेल और एक चुटकी भर नमक मिलाकर उसे अपने मसूड़ों में दिन में तीन बार लगायें, इससे इस समस्या से शत प्रतिशत आराम मिलता है और जो मसूड़ों से ब्रश करते समय और कुछ खाने के बाद खून आता है इस समस्या से निजात मिलता है. यह पायरिया का आजमाया हुआ घरेलू उपाया है.

नमक के पानी से कुल्ला करना

आपके मसूड़ों में अगर खून आना जैसी समस्या हैं तो इस समस्या को आप घरेलू उपायों के अनुसार ठीक कर सकते हैं, महत्वपूर्ण उपायों में यह भी एक बहुत ही फायदेमंद उपाया है, आप ए गिलास में पानी और नमक को हल्का गर्म करके दिन में तीन बार कुल्ला करते हैं तो इस समस्या से निजात मिल जाता है.


Summer Special: ओडिशा की प्राकृतिक सुंदरता

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime