ललितपुर। विकास खंड बार में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा एवं मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बार स्थित राजकीय इंटर कालेज के परिसर में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन एवं विशिष्ट अतिथि आशीष रावत सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र बानपुर एवं अध्यक्षता बीईओ बार एवं अनुराग यादव प्रधानाचार्य जीआईसी बार ने की। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिदौरा की छात्राओं ने सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता के प्रारंभ में संकुल केंद्र देवरान,बार, पारौन,बिल्ला, बानपुर, कैलगुंवा के बच्चों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। प्रदेश स्तर पर पीटी में चयनित टीम दिदौरा के बच्चों ने पीटी का प्रदर्शन किया। जिसकी सराहना कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र बानपुर आशीष रावत ने कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इस प्रतिस्पर्धा के माध्यम से बच्चे इसमें प्रतिभाग करके आगे बढ़ते हैं। वह शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बच्चों के लिए शिक्षण कार्य के साथ-साथ खेल गतिविधियों में रुचि दिखाकर बच्चों को प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कराया है। मुख्य अतिथि कैलाश निरंजन ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेल का बड़ा ही महत्व है। इन्हीं खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बच्चे आगे चलकर प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। जिला पंचायत के माध्यम से खेल प्रतिस्पर्धा के लिए कोई भी जरूरत होती है तो उसके लिए जिला पंचायत सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रतिदिन एक घंटा व्यायाम का भी होना चाहिए, जिससे बच्चों का शरीर निरोगी होगा और मन व मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी बार योगेंद्र नाथ ने कहा कि यह मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जा रही है। जिससे बच्चों का सही चयन होकर उन्हें सम्मान मिल सके। मिनी बाल क्रीडा प्रतियोगिता के लिए शासन स्तर से कोई बजट जारी नहीं हुआ, लेकिन शैक्षिक संगठनों के सहयोग से यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है। जिसके लिए मैं आभारी हूं। कार्यक्रम का संचालन विशाल गुप्ता एवं विनीता गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। इन दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरूण गोस्वामी, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, ब्लॉक बार अध्यक्ष बृजेश चौरसिया, मंत्री जितेंद्र जैन, उपाध्यक्ष देवीशंकर कुशवाहा, संतोष वर्मा, संतोष प्रसाद, पुष्पेंद्र जैन, दीपक सिंघई, महेंद्र, रमाकांत चौरसिया, महेश निरंजन, पुष्पा वर्मा, शिल्पा खरे, राजेश्वरी देवी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलामंत्री नारायणदास, माधव सिंह यादव, आरपी जयकुमार तिवारी, प्रदीप सोनी, महेश वर्मा, हेमंत तिवारी, कल्याण सिंह, संतोष राठौर अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुदेशक मौजूद रहे। ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को आयोजित कराने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक पूर्णेंद्र सिंह, धर्मेंद्र जैन, रियाज अहमद, मनोज विश्वकर्मा, अमित जैन, शैलेश तिवारी, सुनील राजपूत, विकास जैन, शिवकुमार दुबे, सुनील वर्मा, नीरज मिश्रा, सुरेश कुमार, भरत कुमार, सनत पुरोहित, मयंक गुप्ता, प्रियंका यादव, राजेश राजपूत, नेहा मिश्रा, वर्षा सोनी, नीता नेक्या, अरविंद कुमार, अभिषेक जैन, सुधीर जैन, ओमप्रकाश लोहिया, बिहारी लाल, नासिर खान, संजीव लोहिया का सराहनीय सहयोग रहा।
