Bride turns out to be transgender: सुहागरात के दिन दुल्हन का घूंघट उठाते ही दूल्हे के उड़ गये होश

Bride turns out to be transgender: जीवनकाल में हर युवक की एक दिली तमन्ना रहती है कि एक ना एक दिन उसका घर वसेगा और उसके सपनों की रानी उसे मिलेगी। जीवनकाल के समय में एक ऐसे भी युवा लोग रह जाते हैं जिनकी शादी किसी कारणवश नहीं हो पाती है और वह फिर व्यवस्थाओं के अनुसार शादी करवाने की सोचते हैं। एक युवक के साथ ऐसी ही ठगी हो गई कि वह अच्छा खासा ठगी का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले की है।

यह पूरा मामला हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां पर एक युवक शादी के नाम पर धोखा गया। बताया गया है कि ठगों ने उससे शादी करवाने के नाम पर 80 हजार रूपये लिये और इसके बदले उसकी शादी एक किन्नर दुल्हन के साथ कर दी। इस पूरी बात का खुलासा सुहागरात पर हुआ। दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया उसके होश उड़ गये और वह ठगी का शिकार हो गया क्योंकि दुल्हन किन्नर निकली। सुहागराज के दिन दुल्हन का घूंघट उठाते ही दूल्हे के उड़ गये होश।

Bride turns out to be transgender: यह है पूरी घटना का माजरा

जानकारी के अनुसार बता दें कि लहार क्षेत्र के मड़ैयापुरा में रहने वाले एक बुजुर्ग ग्यासी कुशवाहा और उनके दो बेटे हैं। ग्यासी की पत्नी पहले ही भगवान को प्यारी हो चुकी है। उसके बड़े बेटी की उम्र अधिक होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। अगर किसी की शादी नहीं हुई हो और कोई शादी का ख्वाब दिखाये तो व्यक्ति उसके लिए कुछ भी कर सकता है।

उसके दोस्त ने उसकी शादी करने की बात कही और उससे पैसा भी मांगा। बेटे की शादी की उम्मीद में बुजुर्ग ग्यासी ने 80 हजार रूपये उसके दोस्त को दे दिये। पैसे मिलने के बाद उसके दोस्त ने उसके बेटे की शादी मंदिर से करा दी। लेकिन जब सुहागरात आयी और दुल्हे ने दुल्हन का घूंघट खोला तो पूरी पोल खुल गई। दुल्हन किन्नर निकली।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime