BSNL Best Plan: वर्तमान समय में अब दो मोबाइल फोन की सिमों को चलाना भी आम इंसान के लिए काफी बोझ सा बन गया है। इस वर्तमान समय के परिवेश में शायद ही ऐसे कम व्यक्ति होंगे जो मात्र एक ही मोबाइल की सिम से अपना काम चला रहे होंगे, अन्यथा की स्थिति में सभी लोग अपने मोबाइल फोन में दो सिमों के नंबर चालू रखते हैं, लेकिन अब इस समय दो सिमों के नंबर चालू रखना यानि करीबन 200 रूपए हर महीनें का खर्च, यानि यह समझ लीजिए की साल का 2400 रूपए का केवल मोबाइल की सिमों का खर्च रहेगा।
लेकिन व्यक्ति भी आखिर क्या करे, हर व्यक्ति को क्षेत्रों की अलग-अलग सर्किल एरिया मंे जाना पड़ता है, अच्छा जहां व्यक्ति जाता है तो शायद हो सकता है कि किसी एक सिम के नेटवर्क वहां पर नहीं आ रहे हों, जबकि दूसरी सिम के नेटवर्क आ रहे हों, इसी को लेकर हर व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में कम से कम दो सिमें एक्टिव रखता है चाहे उसे खर्चा क्यों न करना पड़े। आज हम आपको इसी समस्या के निजात के बारे में एक अच्छी खबर लेकर आए हैं, जिससे आपको दूसरी सिम का खर्चा केवल 6 माह के लिए मात्र 100 रूपए देना पड़ेगा।
इन सिमों के रिचार्ज हैं काफी महंगे
BSNL Best Plan: आपको बता दें कि हर व्यक्ति सबसे ज्यादा जीओ (jio) की सिम का यूज करता है, इसके बाद एयरटेल (airtel) की सिम का यूज करता है और इसके बाद वोडाफोन (vodafone) आइडिया (idea) की सिमों का यूज करता है। इन तीनों कंपनियों की सिमों का हर महीने का रिचार्ज कम से कम 100 रूपए हर महीने का होता है, तो आप समझ लीजिए की यह सिमें एक हिसाब से काफी महंगी हैं। इन सिमों का रिचार्ज करवाने के लिए व्यक्ति काफी मजबूर है।
BSNL Best Plan: बीएसएनएल की सिम का रिचार्ज है फायदेमंद
आपको बता दें कि एक और सबसे पुरानी और विश्वसनीय सिम नेटवर्क कंपनी है, जिसका नाम बीएसएनएल (BSNL) है, आपको बता दें कि यह कंपनी एक अर्ध सरकारी कंपनी है, सर्व प्रथम हमारे देश में इसी सिम (sim) का नेटवर्क था, लेकिन जब से प्राइवेट सिम की कंपनियों ने डेरा डाला तब से बीएसएनएल जैसी कंपनी काफी कमजोर और पीछे हो गई है। आपको बता दें कि बीएसएनएल ने 19 रूपए हर महीने वाला प्लान निकाला है, जिसकी वैधता एक महीने रहती है। यानि 19 रूपए के प्लान में आपकी सिम एक महीने तक एक्टिव रहेगी यानि फोन आपके आते जाते रहेंगे।
यही बीएसएनएल का आप 6 महीने का प्लान रिचार्ज कराते हैं तो यह प्लान आपको 114 रूपए मंे मिल जाएगा और अगर आप एक वर्ष का प्लान रिचार्ज कराते हैं तो 228 रूपए आपको देने पड़ेंगे और आप पूरे एक वर्ष तक आपकी सिम एक्टिव रहेगी। इस पैक का नाम कंपनी ने वॉयस कटर प्लान दिया है।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |