BSNL Launched Prepaid Plans: मोबाइल क्रान्ति जब देश में आयी थी, तब देश में बीएसएनएल (BSNL) के पास सबसे ज्यादा ग्राहक थे, लेकिन समय बदलता गया, और धीरे-धीरे बीएसएनएल भी कमजोर होता गया, आपको बता दें कि जबसे जीओ की सिम आयी है, तब से अन्य कंपनियों के नेटवर्क डाउन हो गये, लेकिन बीएसएनएल तो पूर्ण रूप से डाउन हो गया। अब यह कंपनी अपने बचे ग्राहकों को कई ऐसे प्लान लेकर आ रही है कि नेट डेटा से लेकर कॉलिंग में भी काफी रिहायत दे रही है।
बीएसएनएल ने दो ऐसे प्री-पेड प्लान लांच किए
आपको बता दें कि अभी हाल ही में बीएसएनएल ने दो ऐसे प्री-पेड प्लान लांच किए हैं जिनमें वह अपने ग्राहकों को 2 जीबी डाटा दे रही है। इस प्लान में नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इन दोनों प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा भी मिल रहा है इसके अलावा 100 SMS भी मिल रहे हैं।
BSNL Launched Prepaid Plans: आपको बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दो नए मासिक प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें से एक प्लान 228 रुपये का है। (BSNL) के इस 228 रुपये वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। दूसरा प्लान 239 रुपये का है जिसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 10 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। BSNL के ये दोनों प्लान एक जुलाई से उपलब्ध हो जाएंगे।
इन प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं
BSNL के इस प्लान के बारे में सबसे पहले टेलीकॉम ने जानकारी दी है। BSNL के इन दोनों प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इन दोनों प्लान में हर रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इन प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं। 228 रुपये वाले प्लान के साथ Arena मोबाइल गेमिंग का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। BSNL के इन दोनों प्लान की वैधता एक महीने की है।
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क के पास भी इस तरह के प्लान हैं। टप के 239 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान में भी मासिक वैधता मिलती है। इन दोनों प्लान में क्रमशः रोज 1 जीबी और 1.5 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 239 रुपये वाले प्लान की वैधता 24 दिनों की है और 239 रुपये वाले की वैधता 21 दिनों की है।
Airtel के पास भी 239 रुपये का प्री-पेड प्लान है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा और 24 दिनों की वैधता मिलती है। jio के पास 222 रुपये का एक प्लान है जिसके साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलती है। एक प्लान 222 रुपये का भी है जिसमें रोज 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों की वैधता मिलती है।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |