बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ 19 नवम्बर को मनायेगा दीपांजलि महोत्सव

ललितपुर। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक महरौनी इकाई की एक बैठक अमित कुमार जैन की अध्यक्षता और जिला महामंत्री गजराज सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गयी। बैठक के शुभारम्भ में बाल दिवस पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की 132वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समर्पित की एवं सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने प्रांतीय कार्यसमिति द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में संवैधानिक व्यवस्था के तहत सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा को प्रांतीय सह प्रवक्ता बनाये जाने के निर्णय का स्वागत किया। सभी ने एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। जिला कोषाध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने विगत समय में हुए संगठनात्मक परिवर्तन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संगठन को नई दिशा और ऊर्जा देना जरूरी है। जिला संयुक्त महामंत्री अंकित जैन चौधरी ने कहा जो संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध हैं उनसे पद की गरिमा एवं संगठन में निष्ठा रखते हुए शिक्षक हित में ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा की जाती है। जिला महामंत्री गजराज सिंह परमार ने बताया कि संगठन महिला सशक्तिकरण की आदर्श, देश के महान व्यक्तित्व नारीशक्ति की प्रतिमूर्ति, देश की आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति में बुंदेलखंड का परचम फहराने वाली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के 194 वें एवं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी के 115 वें अवतरण दिवस और विश्व पुरुष दिवस पर 19 नवम्बर को विद्यालयों में दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन करेगा। ब्लॉक उपाध्यक्ष बृजेश जैन शास्त्री ने प्रांतीय कार्यसमिति के निर्णय की सराहना करते हुए शिक्षक हित में किए जा रहे संघर्ष पर प्रकाश डाला। ब्लॉक महामंत्री राजेश कुमार निरंजन ने कहा नवीन कार्यसमिति की सक्रियता जनपद स्तर पर है, उसी रूप में ब्लॉक स्तर पर भी सक्रिय रहते हुए ही कार्य किया जाना है। अध्यक्ष अमित कुमार जैन ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में संगठन के उत्कृष्ट कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे मजबूती प्रदान करने के लिए शोषण के विरूद्ध एकजुट रहना होगा। प्रांतीय सह प्रवक्ता विशाल जैन पवा ने कहा अकर्मण्यता और शिथिलता की स्थिति में शिक्षक हित के कार्य नहीं किए जा सकते। प्राथमिक विद्यालय इमलाखेरा में कार्यरत शिक्षक मयंक जैन की आकस्मिक दुर्घटना में हुयी मौत से शिक्षक समाज में शोक की लहर एवं रोष व्याप्त है जिसकी सभी ने एक स्वर में निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठायी, एवं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि समर्पित की। इस मौके पर बृजेंद्र सिंह, अभिषेक मोना, मातादीन, बालकिशन, राघवेंद्र सिंह, दीपक प्रजापति, आरती साहू, ब्लॉक कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल सिंह एवं हाशिम अली, उपाध्यक्ष दीपक कुमार साहू, तैय्यब खान एवं रामलली राय, संयुक्त महामंत्री विनय कुमार मिश्रा, संगठन मंत्री अनामिका सुमन, धनीराम प्रजापति एवं मनीराम, सह कोषाध्यक्ष हरदयाल कुशवाहा, प्रचार मंत्री उत्कर्ष त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी जयप्रकाश, लेखाकार अखिलेश तिवारी, ऑडीटर सुन्दरपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मड़ावरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत लाल रिछारिया एवं आभार व्यक्त मड़ावरा ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार नायक ने किया।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime