नालियों और सीवर का गंदा पानी छोड़ा जा रहा शहजाद नदी में
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि ललितपुर शहर के मध्य निकली शहजाद नदी की दुर्दशा तथा इस पर बने अंग्रेजों के जमाने के पुल के चौड़ीकरण के सम्बन्ध में बु.वि. सेना विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ क्रमिक धरना देगी। उन्होंने यह भी बताया कि ललितपुर शहर के मध्य निकली शहजाद नदी में नगरपालिका की हठधर्मिता के चलते नालियों और सीवर का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे पानी दूषित और बदबूदार हो रहा है और इस कारण जल प्रदूषण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा जलकुम्भी लगातार पानी में बढ़ती जा रही है। नगरपालिका जलकुम्भी सफाई के नाम पर केवल रस्म अदायगी करती रहती है। उन्होंने कहा कि शहजाद नदी पर अच्छे घाटों का निर्माण करते हुए उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु बु.वि. सेना क्रमिक धरना कल से शुरु करेगी।