कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये- बु.वि. सेना

  • बुविसे की बैठक सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में सम्पन्न

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उप कृषि निदेशक कार्यालय में अधिकारियों की मिलीभगत से कृषि यंत्रों पर दिये जा रहे करोड़ो रुपये के अनुदान पर हो रहे फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि उप कृषि निदेशक कार्यालय में सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर दिये जा रहे करोड़ों रुपये के अनुदान को विभागीय अधिकारियों और यंत्र विक्रेताओं की मिलीभगत से हड़पा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गिने-चुने यंत्रों को दर्जनों किसानों को फर्जी बिल के माध्यम से बेचना दिखाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम मसौरा खुर्द के एक व्यक्ति के पास कोई भूमि न होने के बावजूद कार्यालय अधिकारियों ने फर्जी खतौनी के माध्यम से इसे हजारों का अनुदान उपलब्ध करा दिया। बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को दंडित किया जाये। बैठक में शिवप्रसाद श्रोत्रिय, राजमल बरया, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, कदीर खान, प्रदीप पंडित, बृजेन्द्र शर्मा, बृजेन्द्र पारासर, पुष्पेन्द्र शर्मा, जगदीश कुशवाहा, प्रदीप साहू, भैय्यन कुशवाहा, हनुमत पहलवान, विनोद साहू, भगवत दयाल वर्मा, गफूर खान, गोपालकृष्ण, अमित जैन, पूरन धानुक, प्रदीप साहू, पंचम झा, खुशाल बरार, मनोज सैनी, कामता भट्ट, राहुल बरार, नन्दराम, ब्रजभान, जितेन्द्र कुशवाहा, हरदास बाबा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime