समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का जनसम्पर्क शहर व ग्रामीण अचंलों तक

बढ़ती मंहगाई और बेरोजगार है मुद्दा : रमेश कुशवाहा

ललितपुर। वर्तमान में बढ़ती मंहगाई से जहां आमजन बेहाल है तो वहीं शिक्षित युवाओं को रोजगार न मिलने से वह बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। मंहगाई पर केन्द्र व प्रदेश सरकार काबू करने में असफल रही है। आज इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी मजबूती से खड़ी है। समाजवादी पार्टी से 226 विधानसभा ललितपुर से अधिकृत प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने जनसम्पर्क करते हुये कही। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने मत रूपी आशीर्वाद देकर सत्ता में फिर से बैठाया तो शिक्षित युवाओं को सरकार बनने के बाद रोजगार के अवसर मिलेंगे तो वहीं बढ़ती मंहगाई पर भी काबू किया जा सकेगा। बुधवार को सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये शहर क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन, चांदमारी के अलावा ग्राम बुढ़वार, ढंगा, मलावनी और बैरवारा में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तो वहीं दूसरी ओर युवाओं से सहयोग कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। इसके अलावा तालबेहट क्षेत्र के ग्राम पठारी, दिदौरा, धमना, सारसेंड़, चौबारा, विजयपुरा, भुचेरा, चांदरो, एवनी, चचरावनी, हिंगोरा, हंसारकलां, बिरधा, नत्थीखेड़ा, कंधारी खुर्द, बिरधा, पुराखुर्द में भी जनसंपर्क किया गया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, प्रदीप चिगलौआ, पवन तिवारी, ब्रजेश, जगदीश कंचन, अनिल अडजरिया, स्वामीप्रसाद एड, धनीराम एड., अशोक करीला, भरत बनगुवां, महेश कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, दिमान लोधी, रेखाराम लोधी, खुशीराम प्रधान, जाहरसिंह, राजेश गनेशपुरा आशाराम रैकवार, सुमन रजक, उर्मिला रैकवार, रेखा रैकवार, मालती रजक आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime