किसानों को निर्धारित दामों पर बीज बिक्री के दिये निर्देश
ललितपुर। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश कृषि भवन लखनऊ के पत्रानुसार 25.11.2021 के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीज से संबंधित गतिविधियों, नमूना गृहीत किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके अनुपालन में 26.11.2021 को ललितपुर में स्थित राठौर कृषि बीज भंडार एवं कीटनाशक इलाइट चौराहा ललितपुर, में0 राय कृषि बीज भंडार इलाइट चौराहा ललितपुर, में0 सदन कृषि बीज भंडार इलाइट चौराहा ललितपुर एवं मे0 चौधरी ब्रदर्स बाजार ललितपुर के यहां से बीज का एक एक नमूना कुल 4 नमूने अधिग्रहीत किए गए एवं बीज की कुल 11 दुकाने चेक की गई, साथ ही बीज विक्रेताओं को निर्धारित दामों पर बीज बिक्री करने एवं उसकी कैश रसीद किसानों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।