Child Care: वर्तमान जीवन में अभिभावकों के नौकरीपेशा होने की वजह से बच्चों का घर में अकेले रहना आम बात हो गई है। वहीं कई बार तो किसी काम से बाहर जाने पर भी बच्चों को घर पर छोड़ना हर किसी की मजबूरी हो जाती है। अपने बच्चों को घर पर अकेले रहने के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना, इस बारे में आज आपको जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं बच्चों के प्रति सतर्कता।
भरोसेमंद पड़ोसी का आपातकालीन नंबर दें
Child Care: वर्तमान समय में बच्चे स्मार्ट फोन चलाने में काफी सक्षम होते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए आपका पहला कदम यह होगा कि आप अपने बच्चे को भरोसेमंद पड़ोसी या किसी ऐसे व्यक्ति का फोन नंबर देकर जाएं जो जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द बच्चे के पास पहुंच सकें। साथ ही बच्चे को भी बताएं कि किसी तरह की समस्या होने पर वह सबसे पहले उस व्यक्ति से सम्पर्क करे। कम से कम दो व्यक्तियों के नंबर अवश्य दें।
Child Care: घर पर रखें फर्स्ड एड किट
यह हम सभी बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि आज कल के समय में बच्चों को चोट लगना बहुत ही सामान्य सी बात है। जब घर पर कोई भी व्यक्ति नहीं हो और केवल बच्चे घर पर हो तो हमें घर पर एक फर्स्ट एड किट रखना चाहिए। फर्स्ड एड किट में कौन सी क्रीम एवं जेल कितना इसमें लगाना है यह बच्चों को पहले से जानकारी देना चाहिए। किट में जरूरत का सामान जैसे कॉटन, बैंडेज, एंटीसैप्टिक लोशन आदि होनी चाहिए।
बच्चों को पहले से समझाएं कि अनजान को दरवाजा न खोलें
हम सभी आमतौर पर वैसे तो जानते हैं कि जब बच्चे हमारे घर पर अकेले होते हैं तो अनजान व्यक्ति किसी मकसद से अपने घर पर आ सकते हैं और कुछ घटना भी कर सकते हैं, तो ऐसी स्थिति में हमें अपने बच्चों को पहले से समझाकर रखना चाहिए कि वह किसी अनजान व्यक्ति को दरवाजा न खोलें और केवल खिड़की से ही बात करें।
बच्चों को घर पर अकेला छोड़ते समय खाली न छोड़ें
हम सभी जानते हैं कि अगर हम बच्चों को घर पर अकेला छोड़ आए हैं तो बच्चे घर पर शांत तो नहीं बैठेंगे, वह कुछ न कुछ छोटी बड़ी हरकतें करते ही रहते हैं जैसे छत पर जाना, बाहर खेलना, किसी चीज पर चढ़ना आदि हरकतें बच्चे घर पर अकेले होने पर करते ही रहते हैं, तो ऐसे में हम यह अवश्य समझे कि बच्चों को अगर हम अकेला छोड़ ही आये हैं तो उन्हें कोई पढ़ाई व अन्य गेम का काम देकर आयें तो वह उसी में उलझे रहें।
Child Care: जोखिम भरी चीजें अलग छुपाकर रख दें
यह सभी जानते हैं कि बच्चे बहुत ही शरारती होते हैं, ऐसा कोई भी बच्चा नहीं होता है जो अकेले में कुछ ना कुछ शरारत ना करता हो, तो ऐसी स्थिति में जब हम अपने बच्चों को घर पर अकेले छोड़े तो जोखिम भरी चीजें जैसे चाकू, नुकीली वस्तु आदि उनकी पहुंच से दूर ही रखें अन्यथा बच्चे कोई भी जोखिम भरी हरकत कर सकते हैं।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Lalitpur ki Robbery Bride: दुल्हन ने मंदिर में सात फेरे लेकर की शादी, दूसरे दिन जेवर लेकर हुई फुर्र
- Avoid Social Media Oversharing: कहीं आपको मुश्किल में न डाल दे आपके द्वारा सोशल मीडिया पर की गई ओवरशेयरिंग, आइए जाने इनसे कैसे आपने आपको बचाएं
- RRB Group D Admit Card 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी, 31 जुलाई तक उम्मीदवार कर लें यह काम, अन्यथा रह जाओगे वंचित
- Samsung Galaxy A23 5G: दिल थामकर बेठिएगा, धमाल मचाने आ रहा Samsung का 5G Smartphone, फोन की डिजाइन देखकर रह जाओगे
- LED Flacsh Torch Light: जीवनभर बिना बैटरी के चलने वाली मात्र 291 रूपए की टॉर्च, रोशनी ऐसी की बल्व को भी फेल कर देगी, जानें कहां से प्राप्त करें यह टॉर्च
- Teeth Whitening Powder: मोतियों जैसे दांतों में चमक लाएं मात्र 3 मिनट में, जानें Teeth Powder के बारे में