ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने बहाया पसीना
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश में चल रहे स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत आज ललितपुर में घण्टाघर, जगदीश मार्केट, समैया गली, ललित टाकीज आदि क्षेत्र में मा. सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड के नेतृत्व में विशाल स्वच्छता का अभियान चलाया गया जिसमें समस्त कार्यकर्ताओं ने झाड़ू, फावड़ा, तसला इत्यादि की मदद से गलियों में स्वच्छता का कार्य किया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के वारे में बताया। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने सबसे पहले सत्ता संभालते ही गन्दगी हटाने को स्वच्छता अभियान को चुनौतीपूर्ण ढंग से लिया। उन्होंने सन्देश दिया था कि सबसे पहले हम अपने को और अपने घर को स्वच्छ रखें तत्पश्चात पड़ोस और मुहल्ले को स्वछ रखें। अपने आप सारा शहर स्वच्छ हो जायेगा और हम लोगों को बहुत सी बीमारियों से अपने आप निजात मिल जाएगी। सरकार द्वारा चलाया जा रहा घर घर शौचालय बनवाने का कार्य इसी अभियान का हिस्सा है। उन्होंने शहरवासियों से स्वच्छता कार्य में नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों का सहयोग करने की भी अपील की। जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान उच्च नेतृत्व के निर्देश पर होने के कारण सारे जिले में चल रहा है और हमारे कार्यकर्ता इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना, जिला महामंत्री महेश भैया, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला मीडिया सह संयोजक सम्राट राजा एड, दीपक जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष बसन्ती लारिया, राजेश लिटौरिया, कन्हैया कुशवाहा, पुरूषोत्तम कुशवाहा, देशपत कुशवाहा, दीपक मिश्रा, बाला सेन, अनुराग कंचन, विशाल श्रीवास्तव, अनिल भटनागर, दीपक वैद्य, धर्मेन्द्र राजपूत, राकेश त्रिवेदी, पुरुषोत्तम कुशवाहा, दीपक सिंघई, अर्चना राजपूत, श्वेता यादव, बाबी, कमला परिहार, अजय जैन साइकिल आदि उपस्थित रहे। महरौनी मण्डल में मण्डल अध्यक्ष आशुतोष सेंगर के दिशा-निर्देशन में शक्ति केंद्र साडुमल में स्वच्छता अभियान के तहत माँ काली के मंदिर में व बस स्टैंड पर सफाई की गई। कार्यक्रम में दादा राम पटेरिया मंडल उपाध्यक्ष, शिवा राजा तोमर सेक्टर संयोजक, विक्रम सिंह बूथ अध्यक्ष, गोरेलाल कुशवाहा, राजेंद्र राजपूत, कोमल कुशवाहा, जगत पटेल भोंटा, सेक्टर के संयोजक दुर्ग सिंह, महीप सिंह, हनुमत सिंह पटेल सतवासा, शक्ति केंद्र के संयोजक रामेश्वर राजपूत, मनोज सोनी, गुड्डू पांडेय, मलखान रजक, राजाराम कुशवाहा, श्रीमति सोमवती कुशवाहा, पुष्पेंद्र रजक व ग्रामवाशी उपस्थित रहे। बानपुर मण्डल के सेक्टर बानपुर में शक्ति केंद्र संयोजक राजबहादुर पूर्व जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, आशीष रावत मंडल महामंत्री, रविंद्र कुमार नामदेव, संदीप दुबे, दीपक गौर मोर्चा अध्यक्ष पिछड़ा, राम गोपाल विश्वकर्मा युवा, अंकित पांचाल अनुसूचित मोर्चा, जितेंद्र बाल्मीकि सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गौना मण्डल के ग्राम डोंगरा एवं नेकोरा में सफाई अभियान व सदस्यता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें मंडल महामंत्री शैलेंद्र राजा, मंडल मंत्री धर्मेंद्र दीक्षित, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कौशल्या देवी, देवेंद्र कुशवाहा, राजन दीक्षित, भगत सिंह यादव, सुखदेव सिंह यादव, नरेंद्र सिंह यादव महामंत्री, सीताराम रावत, महिलाओं के नाम संध्या, राजकुमारी, माया और रामकली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। बार मण्डल में मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में ग्राम बसतगुवां एवं वस्त्रावन सेक्टर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महेंद्र प्रताप सिंह, ध्रुवपाल सिंह, विपिन बबेले, छोटू यादव, बृजेश रावत, नीतू पस्तोर, अमित पस्तोर, मांधाता सिंह, करण पाल, राजपाल, आशा अहिरवार आदि कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। मड़ावरा मण्डल में सूरज जैन के नेतृत्व में ग्राम सौरैई के राजमंदिर पर सफाई चलाया गया। अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।