भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सीडीओ ने अधिकारियों के कसे पेंच
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 07 मई 2022 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया कि 07 मई 2022 को मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिस हेतु शासन द्वारा समस्त विभागों की ओर से 100 दिवस की कार्ययोजना व बुकलेट हेतु बिंदुवार प्रगति आज शाम तक भेजने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिस हेतु आज यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग से सम्बंधित अद्यतन प्रगति को निर्धारित प्रारुप व बुलेट प्वाइंट पर आज दोपहर 03ः00 बजे तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध करा दें, ताकि शाम तक शासन को सूचना भेजी जा सके।
07 मई को सीएम के प्रस्तावित भ्रमण इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 07 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके अनुसार जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण आदि होना है। इस हेतु जनपद के विकास कार्यों से सम्बंधित 27 बिंदुओं पर पी0पी0टी0, बुकलेट तैयार की जानी है, साथ ही विभाग द्वारा 100 दिवस में कराये गए कार्यों की अद्यतन बिंदुवार रिपोर्ट भी भेजी जानी है। इस हेतु सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित 100 दिवस की कार्ययोजना एवं बुलेट प्वाइंट्स आज दोपहर 03ः00 बजे तक अनिवार्य रुप से जिला विकास अधिकारी कार्यालय को उपलबध करा दें, ताकि शाम तक हर हाल में सूचना शासन को चली जाए।
07 मई को सीएम के प्रस्तावित भ्रमण उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की व्यवस्थाएं यथा-सफाई, पत्रावलियों का रखरखाव, कर्मचारियों की समय से उपस्थिति व स्वयं की भी समय से उपस्थिति सुनिश्चित कर लें, साथ ही यदि अवकाश का कारण अधिक महत्वपूर्ण न हो तो जो अधिकारी, कर्मचारी अवकाश पर गए हैं, उन्हें भी भ्रमण कार्यक्रम की सूचना देकर बुलाया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि भ्रमण कार्यक्रम में 10 कि0मी0 क्षेत्र के भीतर की निर्माणाधीन परियोजनाओं का भी निरीक्षण प्रस्तावित है, इस हेतु परियोजनाओं से सम्बंधित सूचना व हाई क्वालिटी फोटोज जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें। इसके अलावा जो निर्माण कार्य लोकार्पण हेतु तैयार हैं, उनकी सूचना भी उपलब्ध करा दें।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें तथा वैक्सीनेशन में प्रगति करें। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अस्पताल के आसपास सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में 4 से 5 महीने के भीतर जो भी इनोवेटिव वर्क हुये हैं, सम्बंधित विभाग उनकी सूचना भी उपलब्ध करा दें। उन्होंने खान अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में हालहि में रॉक फास्फेट व प्लेटिनम की संभावनाएं मिली हैं, इसके सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराये जाने हेतु समस्त सूचनाएं अद्यतन कर उपलब्ध करायें।
मिशन कायाकल्प के तहत उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में सोलर पैनल की स्थापना एवं 20 मई को विद्यालय खुलने से पूर्व विभिन्न पैरामीटर्स पर जो कार्य किये गए हैं, उसकी सूचना उपलब्ध करा दें। सभी विभाग जनसुनवाई पोर्टल, सी0एम पोर्टल, पी0एम0 पोर्टल तथा पेयजल कण्ट्रोल रुम में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायें तथा अद्यतन रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं का भी निरीक्षण प्रस्तावित है, इस हेतु लागौन पेयजल परियोजना एवं कचनौदा बांध पेयजल परियोजना की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इसके साथ ही जनपद में गौवंश आश्रय स्थलों के लिए नामित नोडल अधिकारी आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करायें, साथ ही सुनिश्चित करें कि सड़कों पर आवारा जानवर न घूमें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि,रा गुलशन कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी0एन0 सिंह, पीडी डीआरडीए ए0के0 सिंह, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, प्र0 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेशचन्द्र दुबे, उपायुक्त मनरेगा रवीन्द्रवीर यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, प्र0 अधि0अभि0 जल निगम दिनेश कुमार, अधि0 अभि0 जल संस्थान संजीव कुमार, अधि0अभि0 विद्युत, अधि0 अधि0 न0पा0 निहालचंद्र अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
यूपी जाति प्रमाण पत्र, घर बैठे बनाएं