आयुक्त ने गूगल मीट पर की जिलाधिकारियों के साथ बैठक

ललितपुर। आयुक्त झांसी मण्डल, झांसी अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से नवरात्रि एवं रमजान पर्व के दृष्टिगत पेयजल, सफाई, सुरक्षा पर आवश्यक बैठक इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेण्टर में आयोजित की गई। बैठक में ललितपुर जनपद की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद में पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाएं संचालित हैं, जिसके तहत जनपद में स्थापित किये गये सभी केन्द्रों पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही शासन के निर्देशानुसार गौवंश आश्रय स्थलों में गौवंश के भरण पोषण एवं प्रबंधन हेतु प्रत्येक गौशाला में भूसा, पानी एवं पर्याप्त छाया की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही गौशालाओं में गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों की तैनाती कर दी गयी है। जनपदवासियों के पेयजल सम्बन्धी समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु विकास भवन सभागार में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका प्रचार-प्रचार समाचार पत्रों के माध्यम से कराया गया है।

जिन क्षेत्रों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पालिका तथा पंचायती राज विभाग द्वारा अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है, इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग के द्वारा मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखिल पाठक ने कहा कि आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये जनपद के सभी मन्दिरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसके साथ ही विधान परिषद चुनाव-2022 के तहत बाहर से आने वाली फोर्स के जनपद में ठहरने एवं उनके मूवमेन्ट सम्बन्धी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं। बैठक में महाप्रबन्धक जल संस्थान झांसी कुलदीप सिंह ने जनपद ललितपुर की पेयजल आपूर्ति पर बताया कि जिलाधिकारी ललितपुर के निर्देशानुसार जिन स्थानों पर पानी की अधिक शिकायतें प्राप्त होगीं उन स्थानों पर पानी के टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जायेगी। इसके साथ ही विद्युत विभाग के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में इलैक्ट्रॉनिक मोटरों से पानी की आपूर्ति हेतु विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगिन्दर कुमार ने अपने निर्देशन में कहा कि हाल ही में विधान सभा-2022 के नतीजे घोषित हुए हैं, इसलिये आगामी त्यौहारों में निकाली जाने वाली शोभायात्रा एवं जुलूस पर विशेष निगरानी रखी जाये। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी थानों में त्यौहार रजिस्टर का निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से कर लें। रमजान के दौरान निकाले जाने वाले जुलूसों में निगरानी हेतु अधिकारियों की अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाये।

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करे। बैठक में आयुक्त महोदय ने निर्देश दिये कि आगामी त्यौहारों को तैयारी हेतु मन्दिरों पर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई का कार्य कराया जाये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी अपनें स्टाफ की ड्यूटि लगाकर कूडा-कचरे को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण करें, साथ ही हैण्डपम्प एवं अन्य जल स्रोतों के आस-पास जल भराव न होने दें।

आगामी विधान परिषद चुनावों का ध्यान में रखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। चुनाव सम्बन्धी जो भी दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं, उनका अनुपालन प्रत्याशियों द्वारा शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जायें तथा मतदान एवं मतगणना सम्बन्धी सभी जानकारियां मतदाताओं को प्रदान की जायें। गौशालाओं में गौवंश के लिये पानी, छाया एवं भूसे का पर्याप्त मात्रा में प्रबन्ध किया जाये। उचित गौवंश प्रबन्धन शासन की प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिये इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिये।

गर्मी के मौसम को देखते हुये मण्डल के सभी जनपदों पूर्ण नवीन परियोजनाओं का शुभारम्भ कर दिया जाये, साथ ही जो परियोजनायें पूर्व से संचालित हैं उन्हें और अधिक सुदृण बनाने का कार्य किया जाये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सभी हैण्डपम्पों के क्रियाशीलता की जांच कर ली जाये, जांच में जो हैण्डपम्प मरम्त योग्य हैं उनकी मरमत करा ली जाये। इसके अतिरिक्त जिन स्थानों पर पानी की अधिक समस्यायें हैं उन स्थानों पर पानी के टैंकरों के माध्यम कि आपूर्ति की जाये। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण सन्तोषजनक न होने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये मन्दिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्ध रखा जाये, इस कार्य हेतु तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षक मन्दिरों के आस-पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करें। इसके अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले इलाकों में शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये। धार्मिक स्थलों पर महिलाओं के साथ अभद्रता सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0,रा0 गुलशन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime