सोनार समाज ने भाजपा नेत्री ज्योतिसोनी का किया अभिनंदन

h1- स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए वचनबद्ध है-ज्योति

प्रयागराज। बीते शनिवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेशमंत्री व सोनार समाज की रत्न श्रीमती ज्योति सोनी को काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यसमिति बैठक के सिलसिले में शनिवार को प्रयागराज में आगमन हुआ। बैठक में शिरकत के उपरांत उनके स्वागत व अभिनंदन के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य रूप से वरिष्ठ समाज सेविका, कर्मठ, लगनशील परम् आदरणीय प्रिय दीदी श्रीमती रीता वर्मा (भाजपा महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री) ने स्वर्णकार समाज के सैकड़ो सदस्यों के साथ अंगवस्त्रम भेंट कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर ज्योति सोनी ने कहा कि वह स्वर्णकार समाज के उत्थान के लिए वचनबद्ध है, और समाज के लोग अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें, जिससे परिवार, समाज एवं देश का विकास होगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्णकार समाज एवं देश के विकास के लिए वह जीवनभर समर्पित रहेंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार मोहन वर्मा, विपिन कुमार वर्मा, अमित कुमार वर्मा, संजय कुमार वर्मा, काशी वर्मा भरवारी, विमल सोनी कौशाम्बी एवं आयुष वर्मा तथा इनर व्हील क्लब की कोषाध्यक्ष संगीता सोनी समेत सैकड़ो लोग उस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime