ललितपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देशन पर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रतिज्ञा पद यात्रा कार्यक्रम में 17 नवंबर को जनपद में दोनों विधानसभा में जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ पदयात्रा निकाली गई। जिसमें ललितपुर विधानसभा में ग्राम सिलगन से लेकर दैलवारा, मनगुवां, खुरा, सिरसी तक पदयात्रा निकाली गई एवं महरौनी विधानसभा में जिला उपाध्यक्ष परमानंद पाठक एवं ब्लॉक अध्यक्ष दीवान पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। जिसमें गांव-गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के द्वारा भेजे गए प्रतिज्ञा पत्र बांटे जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से किसानों युवाओं मजदूरों छोटे दुकानदारों से महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ के तहत लोगों से संवाद किया एवं कहा है कि वर्तमान की मोदी सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। आम जनमानस को जीना भी मुश्किल हो गया है डीजल, पेट्रोल, गैस, एवं सरसों के तेल के दाम बढ़ने से गरीब किसान मजदूर की मुश्किलें बड़ रहीं हैं। इसलिए सभी को कांग्रेस की सरकार बनानी होगी तभी आम जनमानस को राहत मिलेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष नवनीत किलेदार, जिला उपाध्यक्ष पवन विश्वकर्मा, प्रदीप रिछारिया, मोहन सिंह चंदेल, जिला महासचिव पुनीत देवलिया एडवोकेट, महासचिव राकेश रजक एडवोकेट, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित यादव, सचिव बहादुर राजपूत, सचिव कमल किशोर दुबे, नेक सिंह राजपूत, रामनरेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष जखौरा नागेश रजक, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय जाटव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुलदीप पाठक, नातीराजा, रोहित कुशवाहा, संजय रैकवार, बादाम सिंह राजपूत, रूप सिंह राजपूत, राहुल सेन, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
