अवैध खनन की कवरेज करना पत्रकार को पड़ी भारी

कवरेज करने गये पत्रकारों से दबंग द्वारा बदसलूकी, मोबाईल छीनने की कोशिश, कार्रवाई की मांग

ललितपुर। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है, एक सक्रिय पत्रकार समाज सुधारक भी होता है, और समाज व लोक क्षेत्र में फैले भ्रष्ट्राचार की जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना देना का कार्य भी पत्रकार ही करते हैं, ऐसे में अगर जहां अवैध कार्य हो रहा हो या फिर भ्रष्ट्राचार हो रहा हो, पत्रकार ऐसे मामलों को प्रशासन को सूचित करते हैं, प्रशासन जानकारी के मुताबिक जांच करते हुये गलत कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हैं, यह प्रशासन का प्रमुख कार्य होता है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योग्य व कुशल अनुभवी भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासित हैं। उनके वर्तमान कार्यकाल से पूरा देश ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता पूर्ण रूप से प्रसन्नित है। उनका साफ-साफ भू-माफियाओं, गुण्डों, अपराधियों और भ्रष्ट्राचारियों को खुला संदेश है कि अगर इनके द्वारा अवैध कार्य किये गये तो उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा और ऐसे लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे। इसी जनहित की कार्यप्रणाली के कारण प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश वासियों के हृदय में बसे हुये हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दबंग प्रवृति के लोग उनके जनहित के कार्यों को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं और अवैध कार्यों में लिप्त हैं। मामला जनपद क्षेत्र की तहसील तालबेहट के क्षेत्र का प्रकाश में आया है, क्षेत्र में सरकारी कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है, ठेकेदार की मंशा है कि यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता तरीके से किया जाये, लेकिन माल सप्लायर अपनी मनमानी करते हुये सही माल नहीं दे रहा है, और अवैध खनन करते हुये चायनीज बालू बनाकर कार्य स्थल पर डाल दी गई, जो बिल्कुल गुणवत्ताविहीन है। ठेकेदार ने जब मना किया तो दबाव डाला गया और गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की जानकारी सक्रिय पत्रकार अभिषेक बुन्देला व संदीप सिंह यादव को प्राप्त हुई, यह मौके पर कवरेज करने गये तो दबंग व्यक्ति द्वारा इनके मोबाईल छीनने की कोशिश की गई, किसी कारणवश पत्रकार बन्धु वहां से भाग निकले, नहीं घटना स्थल पर कुछ भी अनहोनी हो सकती थी, पत्रकार साथियों ने इस मामले की गहनता से उच्चाधिकारियों द्वारा जांच करते हुये दोषियों के विरूद्ध शिकायती पत्र के माध्यम से कार्रवाई की मांग उठाई गई।

 

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime