Covid Precautionary Dose 2022: सभीजन कृपया ध्यान दें! एहतियाती डोज लगाने को 16 से 23 अगस्त तक चलेगा वृहद अभियान

Covid Precautionary Dose 2022: ललितपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड टीके की एहतियाती डोज लगाने को अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि 60 वर्ष से अधिक लोगों को पहले से ही यह डोज मुफ्त दी जा रही थी। इसके अंतर्गत 16 से 23 अगस्त तक वृहद अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएस बक्शी ने बताया कि प्रदेश में 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों के लिये कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त ऐसे वयस्क नागरिक जो कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त करने की तिथि से छह महीने अथवा 26 सप्ताह की अवधि पूर्ण कर चुके हैं।

टीकाकरण सत्र में लाभार्थियों को एहतियाती डोज दी जाएगी

Covid Precautionary Dose 2022: सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर निःशुल्क प्रीकाशन डोज दिए जाने के निर्देश हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है, ऐसे में प्री-काशन डोज से पात्र समस्त वयस्क नागरिकों का समयबद्ध टीकाकरण किये जाने एवं कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसी क्रम में 16 अगस्त से 23 अगस्त तक वृहद अभियान चलाया जाना है। कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डा सौरभ सक्सेना ने बताया कि सरकारी सेवारत पात्र कर्मियों को प्रीकाशन डोज प्राथमिकता पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे राजकीय कार्यालय जहाँ कर्मियों की न्यूनतम संख्या 100 या इससे अधिक है, वहाँ वर्क प्लेस पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर लाभार्थियों को एहतियाती डोज दी जाएगी।

ऑन साईट अप्वाइण्टमेंट की सुविधा प्रदान की जायेगी

100 से कम कर्मियों की संख्या वाले कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों के लिये निकटतम राजकीय कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर प्रीकाशन डोज टीकाकरण हेतु संयुक्त वर्क प्लेस टीकाकरण सत्र स्थापित किया जाएगा। छोटे कार्यालयों के लिए संयुक्त टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा सकता है। 14 अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में कोविन पोर्टल पर सेशन बनाते हुये समस्त सम्बन्धित को अवगत कराया जाएगा। वर्क प्लेस पर आयोजित टीकाकरण स्थल पर ऑन साईट अप्वाइण्टमेंट की सुविधा प्रदान की जायेगी। सत्रों के आयोजन के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाया जाएगा।

Covid Precautionary Dose 2022: यूपी में जिला नौवी रैंक पर

पिछले सात अगस्त को मेगा कैंप आयोजित किया गया था। इस दौरान 12956 लाभार्थियों को एहतियाती डोज लग चुकी थी। इस तरह यूपी में जिला नौवी रैंक पर है।

Covid Precautionary Dose 2022: यह हैं स्थाई केंद्र

नगर में तीन स्थानों पर स्थाई केंद्र स्थापित हैं इनमें कोतवाली के सामने रैन बसेरा, जिला पुरुष अस्पताल, गोविंद नगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime