Crime News Rae Bareli: पत्नी का पति के दोस्त के साथ हुआ प्रेमप्रसंग, पत्नी को पति ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, फिर पत्नी ने पति के साथ ऐसा किया जो हैरान कर देने वाला…

Crime News Rae Bareli: विश्वास शब्द बहुत ही कीमती और भरोसेमंद होता है, विश्वास में दिलों पर राज किया जा सकता है, लेकिन विश्वास का दूसरा नाम धोखा भी है। एक जागरूक इंसान हो अगर तो किसी भी नजदीक व अपरिचित व्यक्ति पर कभी भी विश्वास न करें, अन्यथा सिर्फ धोखा ही मिलेगा। क्योंकि जिस पर हम विश्वास करते हैं वही धोखेबाज निकलता है। इस खबर में भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल यह खबर उत्तर प्रदेश के रायबरेली क्षेत्र की है।

दो व्यक्ति एक अच्छे दोस्त थे, एक दोस्त अपने दोस्त पर बहुत ज्यादा विश्वास करता था, लेकिन उसने जो किया वह हैरान कर देने वाला। पत्नी का पति के दोस्त के साथ हुआ प्रेमप्रसंग, पत्नी को पति ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया, फिर पत्नी ने पति के साथ ऐसा किया जो हैरान कर देने वाला। आइए आगे खबर में जानते हैं पूरी घटना के बारे में।

Crime News Rae Bareli: दोनों दोस्त एक साथ काम करते थे

जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह खबर दोस्ती में दगा देने वाली खबर है। दोनों दोस्त साथ में वड़ोदरा में काम करते थे, इनकी दोस्ती काफी लंबे समय से थे, जबकि आपको बता दें कि एक दोस्त शादीशुदा था, जबकि दूसरे दोस्त की शादी नहीं हुई थी, जब दोनों साथ काम करते हैं तो जाहिर सी बात है कि दोस्त का घर आना जाना तो रहता ही होगा, इस अनुसार दूसरे दोस्त का उसकी पत्नी से गहरा प्रेम प्रसंग हो गया।

Crime News Rae Bareli: पति ने पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो दोनों ने मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट

यह घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली क्षेत्र के गदागंज थाना इलाके के सुठा हरदों गांव का है। वहां पर रहने वाले राजेश कुमार वड़ोदरा में काम करते थे। गांव का ही रहने वाला सुमेर भी वहीं काम करता था, और दोनों साथ ही रहते थे। इसी के चलते राजेश और सुमेर की गहरी दोस्ती थी। दोनों एक दूसरे के घर भी आते जाते थे। घर आते जाते सुमेर का राजेश की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया और अवैध संबध हो गए। एक दिन राजेश ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

दोनों ने प्लान बनाया कि राजेश को रास्ते से हटाकर दोनों विवाह कर लेंगे। इसके बाद दोनों तय किया और राजेश को मारकर उसको फांसी के फंदे पर लटका दिया। दूसरे दिन पत्नी चिल्ला चिल्लाकर रोने लगी कि मेरे पति ने फांसी लगा ली। पुलिस को इस बात की खबर हुई लेकिन पूरी जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि पत्नी और दोस्त ने ही पति की हत्या कर दी।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime