गैस पाईप लाइन बिछाने से फसलें हो रही बर्वाद, कार्रवाई की मांग

प्रशासन को ज्ञापन सौंपा अवगत कराया

ललितपुर। जनपद के ग्राम अडवाहा के किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा अवगत कराया कि हमारे खेतों में से बोयी हुई फसलों में से बिना सूचना दिए हुए गैस पाइपलाइन निकालने के लिए फसलों का नुकसान करते हुए खोद दी गई है। जिससे ग्राम वासियों का भारी नुकसान हुआ है। अतः निवेदन है कि तत्काल मौके पर जाकर हमारी नुकसान हुई फसल की जांच की जाए और हम सभी ग्राम वासियों की जो बोयी हुई फसलों का नुकसान हुआ है उस नुकसान की भरपाई कराई जाए। यदि ग्राम वासियों की नुकसान हुई फसलों का हर्जाना नहीं मिलता है तो हम सभी ग्रामवासी धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन में सोनू, जगदीश , हरि, फूल सिंह, शालिगराम , राजेश गोस्वामी, हल्ली, बसंती, संतोष, भागवती, लखन सहरिया, शिवपाल, हिम्मतलाल, बबलू प्रजापति, जानकीबाई, राम लखन, दारा सिंह, पचिया, कली, नतथू रजक, देशपत, अमित दरोनिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime