CWG 2022 Medal Tally: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए आठवां शानदार रहा। खेल के आठवें दिन भारत की झोली में कुल 6 पदक आए। ये सभी मेडल में भारत को रेसलिंग के अलग-अलग भार प्रतियोगिता में हासिल हुआ। भारतीय पहलवानों ने खेल के 8वें दिन 6 पदक जीते जिसमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल रहे। भारत के लिए महिला पहलवान अंशु मलिक को सिल्वर मिला। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के नौवें दिन तक भारत के मेडलों की संख्या 26 हो गई है जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल है।
इस तरह भारत मेडल टैली में अभी पांचवें स्थान पर है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ 18वें स्थान पर है। बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य पदक जीता। पहलवानों ने सुपरहिट शो दिखाया है। वहीं खेल के सातवें दिन भारत के खाते में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया था।
CWG 2022 Medal Tally: नौवें दिन भारत की रही दावेदारी
अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की कोशिश अधिक से अधिक मेडल जीतने पर होगी। कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत की झोली में मेडलों की बरसात हो सकती है। खास तौर से बैडमिंटन और टेबल टेनिस में कई मेडल पहले से पक्का हो चुका है। ऐसे में अपने इसके अलावा नौवें दिन एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स में खिलाड़ी कमाल दिखा सकते हैं। वहीं रेसलिंग, क्रिकेट, मुक्केबाजी और हॉकी भारत की चुनौती रहेगी।
इस तरह अब भारत के लिए मेडलों की संख्या 26 हो गई है जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल है। इस तरह भारत मेडल टैली में अभी पांचवें स्थान पर है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ 18वें स्थान पर है।
भारत के लिए जीतने वाले यह हैं खिलाड़ी
- पहला मेडलः संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)
- दूसरा मेडलः गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)
- तीसरा मेडलः मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)
- चौथा मेडलः बिंदिया रानी देवी (सिल्वर मेडल)
- 5वां मेडलः जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)
- 6वां मेडलः अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)
- 7वां मेडलः सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)
- 8वां मेडलः विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)
- 9वां मेडलः हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)
- 10वां मेडलः महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)
- 11वां मेडलः पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)
- 12वां मेडलः विकास ठाकुर (सिल्वर)
- 13वां मेडलः मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)
- 14वां मेडलः लवप्रीत सिंह (ब्रॉन्ज)
- 15वां मेडलः सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)
- 16वां मेडलः तुलिका मान (सिल्वर)
- 17वां मेडलः गुरदीप सिंह (ब्रॉन्ज)
- 18वां मेडलः तेजस्विन शंकर (ब्रॉन्ज)
- 19वां मेडलः सुधीर (गोल्ड)
- 20वां मेडलः मुरली श्रीशंकर (सिल्वर)
- 21वां मेडलः अंशू मलिक (सिल्वर)
- 22वां मेडलः साझी मलिक (गोल्ड)
- 23वां मेडलः बजरंग पूनिया (गोल्ड)
- 24वां मेडलः दीपक पूनिया (गोल्ड)
- 25वां मेडलः दिव्या काकरान (ब्रॉन्ज)
- 26वां मेडलः मोहित ग्रेवाल (ब्रॉन्ज)
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
इन्हें भी देखे –
- Internet Speed Fast: लो कर लो ये सेटिंग! घोड़े जैसी रफ्तार में दौड़ेगी आपके वाईफाई की इंटरनेट स्पीड, इशारों में डाउनलोड होंगी हैवी फाइल्स
- How To Prevent Baldness: कम उम्र में हो गए गंजे, इन 3 तेलों का करें इस्तेमाल रूकेगा सिर का गंजापन
- UP New Electricity Rate: लो मिल गई बिजली की राहत! यूपी में आज से बिजली के नए रेट लागू, जानिएं कितने रूपए कम हुई बिजली की यूनिट दर
- Arbi Leaves Benefits: आखों की रोशनी बढ़ानी हैं तो खाएं अरबी के पत्ते, जानिए अरबी के पत्ते के सेवन से ये हैं फायदें
- Moto E32s Smartphone: Motorola लाया मात्र 8,999 रूपये में धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 40 घंटे का है दमदार नॉन स्टॉप बैकअप, जानें फीचर्स