DAP Urea New Rate: किसानों की बल्ले-बल्ले, डीएपी-यूरिया खाद में आयी भारी गिरावट, जानिए खाद के नये रेट्स

DAP Urea New Rate: किसानों की आय का मुख्य जरिया खेतीबाडी करना होता है। किसान सालभर में मौसम के अनुरूप अलग-अलग फसल की बोवनी करता है। इसके बाद किसान उस फसल से उपज पैदा करता है। अभी के वर्तमान समय की बात करें तो इस समय रवी की फसल की बोवनी का प्रमुख समय चल रहा है। रवी की फसल की बोवनी के समय किसान गेहूं, चना, मटर, जवा आदि अनेक फसलों की बोवनी करता है, लेकिन इन सब बोवनी के लिए किसानों के लिए खाद और बीज की बहुत ही अति आवश्यकता पड़ती है।

इनके बिना फसल बोवनी संभव ही नहीं हो सकती है। वैसे सभी ने वह पिछले साल का समय देखा है जब किसानों ने खाद के लिए कितनी लंबी-लंबी लाइने में लगकर खाद लिया था, उसमें में कितना जोखिम उठाया था। लेकिन इस साल खाद की बिल्कुल भी मारा-मारी नही है। इस साल खाद बहुत ही आसानी से मिल रहा है और वह भी सस्ती कीमत में। आज हम खाद के रेटों के बारे में बता रहें हैं। किसानों की बल्ले-बल्ले, डीएपी-यूरिया खाद में आयी भारी गिरावट, जानिए खाद के नये रेट्स।

DAP Urea New Rate: इस साल आसानी से मिल रहा खाद

जानकारी के अनुसार बता दें कि एक समय वह था, जब किसानों को खाद के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ी थी। लेकिन आज का समय वह है कि अब किसानों के लिए किसी भी प्रकार की ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है और खाद किसानों के लिए आसानी से मिल रहा है। पिछले साल के अक्टूबर, नवम्बर माह की बात करें तो काफी खाद की किसानों के लिए किल्लत हुई थी। आइए जानते हैं खाद के नये रेट्स।

DAP Urea New Rate: डीएपी-यूरिया खाद की इतने रूपये में मिल रही है एक बोरी

किसानों के लिए फसल बोवनी के लिए खाद कितनी कीमती होता है, इस चीज के बारे में किसान ही बता सकते हैं। हम बात कर रहे हैं डीएपी खाद के रेट के बारे में तो आपको बता दें कि अभी डीएपी खाद की एक बोरी 50 किलोग्राम का रेट 1350 रूपये चल रहा है। इतने सस्ते रेट में किसानों को खाद आसानी से मिल जायेगा। यूरिया खाद की कीमत की बात करें तो यूरिया खाद की एक बोरी 350 रूपये में आसानी से बिक रही है।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime