DAP Urea New Rate: रवी की फसल की बोवनी का समय आ गया है। ऐसे में अब किसानों के लिए बोवनी करने के लिए खाद बीज की अति आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पिछले साल किसानों को खाद के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था। किसानों को खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाईनों में लगना पड़ा था।
तब जाकर कहीं किसानों को खाद मिल पाया था। लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ नहीं होने वाला है किसानों को आसानी से डीएपी (DAP) और यूरिया (Urea) खाद मिल जायेगा और वह भी किफायती दामों में। नीले आसमान से औंधे मुंह गिरे डीएपी-यूरिया खाद के रेट, अब इतने रूपये सस्ती हो गई खाद की बोरी। तो आइए जानते हैं डीएपी यूरिया खाद के लेटेस्ट भाव के बारे में।
DAP Urea New Rate: खाद है पर्याप्त मात्रा में किसानों को नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत
जानकारी के अनुसार बता दें कि इस वर्ष किसानों को पिछले साल जैसे कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि पिछले साल तो किसानों को लंबी-लंबी लाईनों में लगकर खाद लेनी पड़ी थी, लेकिन अब इस रवी के फसल के सीजन में ऐसा कुछ नहीं है। क्योंकि सरकार की ओर से इस वर्ष खाद की अच्छी खासी व्यवस्था की गई है। डीएपी व यूरिया के खाद के रेटों के बारे में बता दें तो किसानों को यह खाद अब महंगे दामों में भी नहीं मिलेंगे। जो सामान्य रेट हैं उन्हीं दामों में खाद मिल जायेंगे।
DAP Urea New Rate: वर्तमान में यह चल रहे डीएपी यूरिया के दाम
जानकारी के मुताबिक किसानों को बता दें कि इस रवी की फसल में किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। डीएपी खाद की बात करें तो अभी डीएपी खाद के रेट 1300 रूपये प्रति 50 किलोग्राम की बोरी मिल रही है। और यूरिया खाद की बोरी की बात करें तो यूरिया खाद 256.50 रूपये प्रति बोरी मिल रही है और इन्हीं रेटों पर खाद मिल रहा है।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Realme C30 Smartphone: रियलमी का धांकड़ स्मार्टफोन! फोन के फीचर्स ऐसे कि दिल धड़क धड़क जाये
- Nokia G11 Plus India Launch: दिल चुराने वाला धमाकेदार नोकिया का लंबी बैटरी वाला स्मार्टफोन, लुक ऐसा की देखते रह जाओगे
- Solar Generator: बजट है कम तो ले आएं सस्ता सोलर पावर जेनरेटर, इन्वर्टर की तरह करेगा काम, कीमत भी ना के बराबर
- Up News Update 2022: यूपी वालों को खुशखबरी! जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मिलेंगे पीड़ित परिवार को इतने लाख रूपये
- UP Metro Service 2022: यूपी वासियों की बल्ले-बल्ले! यूपी के इन चार शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी