ललितपुर। प्रगति रक्तदान सेवा के सदस्य दीपेंद्र जैन ने किया रक्तदान किया, उन्होंने 16 वर्षीय बच्ची विशाखा शर्मा पिता अंशुमान शर्मा निवासी नई बस्ती जो कि जिला अस्पताल ललितपुर में डेंगू होने के कारण भर्ती थी और प्लेटलेट भी काफी कम थी डॉक्टर ने जल्द से जल्द ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की व्यवस्था करने को कहा जिस पर परिवार वालों ने अपना ब्लड ग्रुप चौक करवाया जिसमें जिसमें किसी का भी ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव नही मिला परिवार वाले काफी चिंतित थे जिसकी जानकारी प्रगति रक्तदान सेवा समिति के प्रमुख सदस्य अनिल राठौर द्वारा समिति को हुई जिसके पश्चात दीपेंद्र जैन ने ब्लड बैंक पहुंचकर अपना बहुमूल्य ब्लड ए पॉजिटिव रक्तदान किया इस मौके पर प्रगति रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं प्रमुख सदस्य मुसाब खान एव करन वर्मा और विश्व मानवाधिकार एवं अपराध एवं नियंत्रण टृस्ट जिलाअध्यक्ष चंदन अहिरवार ने रक्तदान महादान करने वाले दीपेंद्र जैन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जितेन्द राजपूत उपस्थित रहे।
