Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट की जांच तेज, यूपी के चार मृतकों की पहचान हुई

Delhi Blast: बीते 10 नवंबर की शाम 6 बजे के दरमियान देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले के सामने एक गाड़ी में अचानक तेज ब्लास्ट हो गया, इन धमाके के जख्म उत्तर प्रदेश में भी गहरे होते जा रहे हैं। ताजा खबर के मुताबिक बता दें कि इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब बढ़ गई है। विगत सोमवार को हुए इस भीषण विस्फोट के कारण कई लोग जान धो बैठे,

अब मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जिसमें उत्तर प्रदेश के कई परिवारों के लोग मारे गए हैं। मंगलवार की सुबह दिल्ली के अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर यह मंजर दिल दहला देने वाला देखा गया है। यहां से गमगीन परिवारों द्वारा अपने प्रियजनों के पार्थिव शरीर को अंतिम सस्कार के लिए ले जाने का सिलसिल जारी हो गया है।

यूपी के इन मृतकों ने गवाई जान

दिल्ली ब्लास्ट में यूपी के कई परिवार के लोगों की जान गई है, जिनमें अभी तक इनकी पहचान हो सकी हैः

1. अमरोहा क्षेत्र के हसनपुर निवासी लोकेश
2. मेरठ के रहने वाले मोहसिन
3. यूपी के श्रावस्ती निवासी 34 वर्षीय दिनेश मिश्रा यह दिल्ली के चांदनी चौक में शादी कार्ड का व्यापार करते थे।

आई-20 कार से जो धमाके हुए क्या मिली उसके बारे में जानकारी?

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अहम जानकारी के बारे में बता दें कि आई20 कार से ये तेज ब्लास्ट हुआ है, उसके बारे में भी कई प्रकार की अहम जानकारी प्राप्त हुई हैं। जानकारी मिली है कि ये कार 3 घंटे तक सुनहरी मजिस्द के पास की एक पार्किंग में खड़ी रही थी। 10 नवंबर की दोपहर 3ः19 बजे ये कार पार्किंग में प्रवेश हुई थी, इसके बाद शाम 6ः48 बजे के दरमियान ये कार पार्किंग से बाहर निकली। उसके बाद धमाका हो गया। साथ ही ये भी बता दें कि जो व्यक्ति ये कार चला रहा था उसने काले कलर का मास्क पहने हुआ था।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime