शिक्षक हित में सदैव खड़ा है पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ – मु. मनीर
ललितपुर। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ की एक बैठक संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मु. मुनीर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें शिक्षको की समस्याओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। बैठक में मंडल मंत्री बाबूसिंह राठौर ने कहा कि काफी समय से पात्र शिक्षकों को उनका चयन वेतनमान नही मिल पाया है। कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो. मुनीर सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा जो अन्य कार्य कराए जा रहे है। इस रोष जताया साथ ही समस्त भर्तियों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन लगाने, अवशेष एरियर बिलों के भुगतान कराने, एन.पी.एस. से सम्बंधित समस्याओं के निस्तारण जनपद की महिला शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश, बाल्यकाल अवकाश से संबंधित समस्याओं एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की पत्रावलियों को जल्द पूर्ण कर उनके समस्त भुगतान जल्द से जल्द कराने संबंधित ज्ञापन तैयार किया गया। जाकिर खान ने बैठक के दौरान कहा कि पू.मा. शिक्षक संघ सदैव से शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी जब भी जहाँ भी शिक्षक हित की बात होगी। संघ अडिग रहेगा और संघर्ष करेगा। बैठक में जिलामंत्री राजेश कुमार साध्य, कोषाध्यक्ष प. मनोज किलेदार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। संघ की बैठके के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे सुशील कुमार रजक, बाबूलाल वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बिरधा, शाहिद भाई शिक्षक नेता, जाकिर ब्लॉक मंत्री जखौरा, विनोद साहू, संजय गुप्ता नई उपस्थित रहे।