ललितपुर। छात्रों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी उत्तर प्रदेश को भेजा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि जीआईसी जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम कोरोना काल में घोषित नहीं हो पाया था, उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है, ऐसे में उनकी आगे की शिक्षा को देखते हुये नेहरू महाविद्यालय में ऐसे वंचित छात्रों के लिये पुनः प्रवेश के पंजीयन हेतु साइट खोलने तथा सीटों को बढाने की मांग की गई। ऐसा नहीं करने पर छात्रों ने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। प्रार्थना पत्र में अनिल राजपूत, रीतेश साहू, आदर्श जैन, दीपक साहू, नितिन प्रजापति, अभिषेक के हस्ताक्षर बताये गये।
